कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

18 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक मनाये जाने वाले गुरु पर्व में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट  घोरपेन्ड्री में आयोजित  बाबा गुरुघासीदास जी की 268 वीं जन्म जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा

18 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक मनाये जाने वाले गुरु पर्व में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट विकास खंड पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत घोरपेन्ड्री में आयोजित परमपूज्य बाबा गुरुघासीदास जी की 268 वीं जन्म जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए , कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सेवा राम कुर्रे अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत पंडरिया ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्व श्री बालमुकुंद चंद्रवंशी अध्यक्ष भा ज पा मंडल कुंडा उपाध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी, महेंद्र धृतलहरे जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा, मनोज जांगड़े सरपंच ग्राम पंचायत घोरपेन्ड्री उप सरपंच लीलवा चंद्राकर, बलभद्र चंद्राकर उपस्थित रहे ।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व अपने छेत्रीय जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट को अपने बीच पाकर ग्राम वासियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया ।

उक्त अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भट्ट ने कहा कि सन 1756 में महान संत परम् पूज्य बाबा गुरु घासी दास जी सतपुरुष के रूप में अवतरित हुए और समाज में व्याप्त जाति पाती छुआ छूत ऊंच नीच के भेद भाव जैसे कुरूतियों को मिटाकर समाज को सादा जीवन उच्च विचार को लेकर जीवन मे आगे बढ़ने की सीख दी । बाबा जी ने मानवकल्याण के लिए मानव समाज को अनेक सतमार्ग दिखाए ।उन्होंने आगे कहा कि बाबा जी आदर्शों को जीवन में चरितार्थ करने के लिए समाज के युवा पीढ़ियों में शिक्षा आवश्यक है ,शिक्षा से संस्कार और संस्कार से समाज की तरक्की निश्चित है अतःआप सभी से आग्रह है बेटा हो या बेटी शिक्षित कर समाज को संस्कारिक बनाये । उक्त अवसर पर आयोजित सभा को अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित कर बाबा जी के जीवन चरित्र का बखान किये । उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्व श्री संजय दिवाकर भंडारी, धन्नू टण्डन, योगेश्वर दिवाकर, रामसहाय, जगदीश, जगनू, सुखचैन, फूलचंद, अरविंद, चन्दू, परमेश्वर आदि सहित भारी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन व ग्राम वासी उपस्थित रहे ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!