लाटमेटा मिल कान्ड मे प्रभावित परिवार को शासन के मुअवजा से क्यों वचिंत कराना चाह रहे मिल संचालक और उनके गुंडे
भाजपा नेता ने मृतक को एक करोड़ व घायल पीड़ितो 55 लाख मुवावजे की मांग
0- छुरिया से अकील मेमन रिपोर्टर
Editor In Chief
डॉ मिर्जा, कवर्धा
छुरिया छत्तीसगढ़ मे गरीब मजदूर हितैषी काग्रेंस की सरकार जो बिमार कमजोर हादसे से पिड़ित परिवार को हर मदद के लिए बड़ चड़कर मदद करते देखा गया चाहे व छत्तीसगढ़ हो मं प्र. हो या उत्तर प्रदेश अगर इस सरकार के सज्ञान मे ऐसा कोई मामला आया है तो लाखो रुपयों का आर्थिक सहायता किया है।मगर हाल ही मे खबर के मुताबिक छत्तीसगढ़ के एक आलाअधिकारी जिनके कारनामों के वजह से लगातार सरकार की बदनामी हो रहा है क्या सरकार के मुखिया के सम्मान का चिन्ता राजनांदगांव जिला के जवाबदार जनप्रतिनिधीयो को नही है ।वहीं खुज्जी विधानसभा मे विभिन्न आयोजन पर बड़े नेताओं के करीब मडराने वाले शक्रीय युवा नेता सिन्हा के बारे मे खबर है वे अभी तक पिड़ीत परिवार से मिलने उनके गाँव नही पहुंचे जो क्षेत्र के राजनीति मे चर्चा का विषय है।
भाजपा नेताओ द्वारा राईस मिल कांड पर शासन प्रसासन के खिलाफ मुखर होने की तैयारी विश्राम गृह मे बैठक का दौर जारी?
जानकार सूत्रो से खबर है खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लाटमेटा राईस मिल हादसे पर भाजपा के नेताओं द्वारा सारे मामले का साक्ष्य जुटा कर शासन प्रसासन के खिलाफ जमकर मुखर होने का तैयारी मे है।सूत्रो से खबर है आज स्थानीय विश्राम गृह मे भाजपा नेताओं का गुप्त बैठक का दौर जारी है वहीं सत्तादल से खुज्जी विधायक के अलावा पिड़ित परिवार से मिलने सत्ता दल से एक भी नेताओं गाँव मे नहीं पहुचे है। जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय है।