गैंदाटोला में बिहान आशीर्वाद ग्राम संगठन स्तरीय वार्षिक आम सभा आयोजित
संगठन से ही शक्ति मिलती है : गीता घासी साहू

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गैंदाटोला में बिहान आशीर्वाद ग्राम संगठन स्तरीय वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, अलफिया कुरैशी सरपंच ग्राम पंचायत गैंदाटोला ,महेश गुप्ता ग्राम पटेल ,घासी राम साहू महामंत्री जिला भाजपा किसान मोर्चा, हनीफ कुरैशी उपाध्यक्ष मंडल भाजपा छुरिया, मनीष त्रिपाठी मंत्रि मंडल भाजपा, खलिल कुरैशी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि,बिहान समिति के समस्त पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण संतोषी गुप्ता अध्यक्ष, अंगिता नेताम, गनेश्वरी साहू ,भारती देवांगन, कुलसिया बाई, ज्योति सहारे सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू को बैच,पुष्पगुच्छ से स्वागत सम्मान किया गया।श्रीमती गीता घासी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठित होकर कार्य करने से बड़ा से बड़ा काम भी छोटा लगने लगता है इसलिए हमें संगठित होकर एक साथ मिलजुल कर काम करने की जरूरत है। संगठन से ही शक्ति मिलती है और हमारे गांव, समाज परिवार को भी सीख मिलती है कि हमें एक साथ मिलजुल कर रहे और अपने अपने ग्राम, परिवार ,समाज ,ज़िला देश का नाम रोशन करें।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा