कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़राजनांदगांव

दीक्षारंभ कार्यक्रम में शामिल हुई जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट..

छुरिया:-रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय में  दीक्षारंभ (प्रवेश उत्सव) कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव शामिल हुई।कार्यक्रम का प्रारंभ मॉ सरस्‍वती की प्रतिमा के माल्‍यापर्ण एवं दीप प्रज्‍जवल के साथ हुआ व तिलक लगाकर नवप्रवेशित छात्राओं का स्‍वागत किया गया ।जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए दीक्षारंभ प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए नव प्रवेशी का बच्चों का अभिनंदन कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही अपने प्रेरणादायक विचारों से छात्राओं को प्रेरित किया और कहा कि जीवन में हमेशा चलते रहना चाहियें दौडते रहना चाहिये तभी हम मंजिल तक पहुँच सकते है। दीक्षारंभ कार्यक्रम बच्‍चो मे ज्ञान संस्‍कार आत्‍मनिर्भरता एवं परस्‍पर संबंधो की स्‍थापना पर आधारित है। इसलिए सभी छात्राओं को प्रतिदिन महाविद्यालय आना चाहिए ।महाविद्यालय मे विभिन्‍न योजनांए संचालित होती है विभिन्‍न कार्यक्रम होते है आप सभी अच्छे से अध्ययन करे और शासन की विभिन्‍न योजनाओं का लाभ ले सकते है।साथ ही प्राचार्य डाक्टर सुषमा चौरे ने नई शिक्षा पथती के बारे में बच्चो को जानकारी दी साथ ही एक पेड़ मां के नाम पर माहाविधालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया.इस अवसर पर भाजपा मंडल मंत्री श्रीमती संगीता यादव, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुषमा चौरे,NEF संयोजक डा राजेन्द्र शर्मा,डा एच. एस भाटिया, श्री विनम चौरे,मंच संचालक श्रीदुष्यंत उपस्थित थे। साथ ही कालेज में छात्र छात्रा सामदास,जया,ईश्वरलाल, उषा,डेकनाथ सिन्हा व सपना को बी ए भाग एक , बी कॉम भाग एक बी एस सी भाग एक का एम्बेसडर मनोनित किया गया।

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!