कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

विष्णुदेव साय सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को तेज़ी से आगे बढ़ाना है-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,  ग्रामीणों मांग, समस्या और शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके मांगों को तत्काल पूरा करते हुए कुल 84 लाख 50 हजार रूपए के विकास कार्यों की घोषणा की..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 01 जनवरी 2025। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नववर्ष के प्रथम दिवस आज कवर्धा विकासखंड के ग्राम भेदली, कुटकीपारा, खैरझिटी और ग्राम बीरूटोला में ग्रामीणवासियों से जनसंपर्क कर सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उप मुख्यमंत्री ने सभी को सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण नए साल की कामना करते हुए राज्य सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ग्रामीणों मांग, समस्या और शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके अनेक मांगों को तत्काल पूरा करते हुए कुल 84 लाख 50 हजार रूपए के विकास कार्यों की घोषणा की।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जनसंपर्क के दौरान ग्रामवासियों की मांग को पूरा करते हुए बड़ी सौगात दी है। उन्होंने ग्राम भेदली में सरसा नाला में पुलिया के लिए 10 लाख रुपया, सीसी रोड निर्माण के लिए 2 लाख, कबीरकुटी के आहता निर्माण के लिए 5 लाख और भेदली नाला से शिशु मंदिर तक रोड निर्माण की घोषणा, ग्राम कुटकीपारा में 2 सीसी रोड निर्माण के लिए 5.5 लाख, सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख, कबीरकुटी के लिए 6.5 लाख, मंदिर के समीप भवन निर्माण के लिए 2.5 लाख, चौक सौंदर्यीकरण के लिए 2.5 लाख, मंच निर्माण के लिए 4 लाख, सोनपुरी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख और मनरेगा के तहत नली निर्माण की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्राम खैरझिटी में बीएसी में अध्यनरत दिव्यांग छात्रा को स्कुटी देने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम खैरझिटी के समुचित विकास के लिए पुलिया निर्माण कार्य के लिए 19 लाख रूपए, महामाया मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए की घोणा की।

ग्राम में महिलाओं और वंचित वर्गों के लिए नई सुविधा, महतारी वंदन योजना का पैसा निकालने नहीं जाना पड़ेगा बैंक

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि गांव के महिलाओं को महतारी वंदन और बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को पेंशन की राशि पंचायत में ही मिलेगी। इस नई व्यवस्था के तहत महिलाओं को बैंक जाकर पैसे निकालने की आवश्यकता नहीं होगी। वे बैंक सखी या सीएससी के माध्यम से अपने गांव में ही राशि प्राप्त कर सकेंगी। उपमुख्यमंत्री ने जनपद सीईओ को निर्देश दिया है कि हर ग्राम पंचायत के पास भवन निर्माण और शेड लगाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। इन भवनों में बैंक सखी और सीएससी को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे इस योजना को सुचारु रूप से संचालित कर सकें। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मार्च-अप्रैल से ग्राम पंचायतों में ही महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पैसा मिलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे न केवल महिलाओं और बुजुर्गों की सहूलियत बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण स्तर पर आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा मिलेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों का हो रहा विकास, आवास योजना से हो रहे लाभान्वित

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के विकासखंड कवर्धा के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं और सुझावों को सुना, और उन्हें सरकार की योजनाओं और विकासात्मक पहलुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया सरकार बनने के बाद पहले केबिनेट बैठक में आवास को स्वीकृति दी गई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए 32 लाख 50 आवास की स्वीकृति दी। जिसमें 8 लाख 47 हजार आवास छत्तीसगढ़ के लिए स्वीकृत हुआ है। उन्होंने कहा कि साढ़े 3 लाख आवास की स्वीकृति आगामी में मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया आवास के लिए सूची में नाम जुड़ना प्रारंभ हो गया है। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को तेज़ी से आगे बढ़ाना है, ताकि हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में ग्रामीण इलाकों में सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े सुधार किए जा रहे है। इसके अलावा, कृषि और रोजगार से जुड़ी योजनाओं को भी और अधिक प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा, ताकि ग्रामीण युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की भागीदारी से ही विकास संभव है, इसलिए सभी को साथ मिलकर काम करना होगा।

ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का प्राथमिकता से किया जा रहा समाधान

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश की साय सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है और सभी बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाया जा रहा है।  

समग्र विकास की दिशा में किया जा रहा प्रयास

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार हर गांव में बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करके ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊंचा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार का लक्ष्य केवल शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि गांवों में भी विकास की गति तेज करना है ताकि हर ग्रामीण को समान अवसर मिल सके।  

ग्रामवासियों ने उपमुख्यमंत्री शर्मा का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया किया

ग्रामवासियों ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का स्वागत करते हुए उनके द्वारा की गई घोषणाओं के लिए गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन घोषणाओं से उनके गांवों में समृद्धि और खुशहाली आएगी। ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि इस पहल से गांवों में बेहतर बुनियादी सुविधाएं, जैसे सड़कें, जल आपूर्ति और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होगा, जिससे उनका जीवन स्तर ऊंचा होगा। उपमुख्यमंत्री के प्रति ग्रामीणों की कृतज्ञता और विश्वास ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!