जिला चिकित्सालय में आयोजित दिव्यांग शिविर में 794 हितग्राहियों को किया गया लाभन्वित

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 08 जून 2023। कलेक्टर जनमेजय महोबे के विशेष पहल पर जिले में दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन 16 मई से 08 जून तक चार विकासखंडों के 8 स्थानों किया। आज जिला चिकित्सालय कवर्धा में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यंगजनों का प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं यूडी आईडी कार्ड पंजीयन, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और 18 वर्ष पूर्ण कर चुके दिव्यांगजनों का मतदाता परिचय पत्र बनाया जा रहा है। इसके अलावा दिव्यांगजनों को विशेष स्वास्थ्य परीक्षण भी कराए जा रहे हैं। जिला चिकित्सालय के विशेष स्वास्थ्य शिविर में कुल 794 हितग्राहियों को शासन के योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
जिला चिकित्सालय में आयोजित शिविर में कुल 794 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। अस्थि बाधित के 242, श्रवण बाधित के 83, दृष्टि बाधित 46, मानसिक रूप से अविकसित 68 दिव्यांगजनो का प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं 42 दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड के लिए पंजीयन किया गया। इसी प्रकार 03 दिव्यांगजनां का राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र 12 एवं 23 दिव्यांगजनों का आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड के लिए 105 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। 176 हितग्राहियों को विभिन्न प्रकार के यंत्र के लिए चिन्हांकन किया गया। इस प्रकार शासन की विभिन्न योजनांतर्गत कुल 794 दिव्यांगजनो को लाभान्वित किया गया।