बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मंडल अध्यक्ष पिंकी पाहुजा का जन्मदिन…

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
नव मनोनीत कवर्धा शहर मंडल अध्यक्ष श्री मति पिंकी पाहुजा जी का जन्मदिन कवर्धा शहर में बड़े ही जोरो शोरों से मनाया गया । शहर के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पिंकी पाहुजा जी ने अपना जन्मदिन वृद्धाश्रम में मनाया, जिसमें वहां फल,मिष्ठान केक काटकर आदि वितरण कर खुशियों का माहौल बना दिया । कार्यक्रम में डिप्टी सीएम श्री विजय शर्मा जी के मार्गदर्शन के अनुसार ठंड को देखते हुए वृद्धाश्रम में सभी को कंबल वितरण भी किया गया । यह जन्मदिन कवर्धा शहर के विभिन्न जगहों पर उत्सव की तरह मनाया गया जिसमें कवर्धावासी भी खुशियों से झूम उठें ।
उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के सभापति उमंग पांडे जी, गोपाल साहू,कमलेश द्विवेदी जी,दुर्गेश अवस्थी,योगेश ठाकरे,भूपेंद्र सिंह,संजीव कुर्रे,अश्वनी बघेल,गोकुल साहू,दीपक सिंहा,राकेश साहू,हर्ष खुराना, कान्हा गुप्ता,शंभु देवांगन सविता ठाकुर ,शिव कुमारी यादव, लाता बैश ,निशा साहू,राजकुमारी जयशवाल,संतोषी जायसवाल, खुशबू कश्यप, माया मेंरावी, वेद कुमारी चौबे,छाया नामदेव, निराशा झरिया, अनुपा गुप्ता बीजेपी के सदस्य गण उपस्थित रहें ।