कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

चौकी दशरंगपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.320 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के निर्देशन, और डीएसपी  कृष्ण कुमार चंद्राकर के नेतृत्व में चौकी दशरंगपुर प्रभारी लक्ष्मीनारायण साव द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई। मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर 6.320 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया।  

चौकी दशरंगपुर पुलिस टीम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हाई स्कूल दशरंगपुर, एनएच-30 पर मौजूद थी। बेमेतरा से कवर्धा की ओर आ रही सफेद रंग की कार (CG-07-BX-5675) को रोककर जांच की गई। वाहन में चालक धनराज पवार (26 वर्ष, निवासी नंदनी चौक, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव) और कंडक्टर सीट पर बैठे मोहम्मद इरफान खान (28 वर्ष, निवासी स्टेशनपारा, थाना सिटी कोतवाली, जिला राजनांदगांव) की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं।  

गवाहों की उपस्थिति में तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की से तीन पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 6.320 किलोग्राम निकला। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत ₹2,00,000 है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत विधिवत कार्रवाई की गई।  

गिरफ्तार आरोपी:

1धनराज पवार (26 वर्ष), पिता – राजू पवार, निवासी वार्ड नं. 48, नंदनी चौक, राजनांदगांव।  

2.मोहम्मद इरफान खान (28 वर्ष), पिता – अब्दुल रहमान, निवासी वार्ड नं. 14, स्टेशनपारा, राजनांदगांव।  

जब्त सामग्री:

– 6.320 किलोग्राम गांजा (कीमत ₹2,00,000)। 

– एक कार (कीमत ₹5,00,000)।

– तीन एंड्रॉयड मोबाइल (कीमत ₹24,000)। 

कुल कीमत: ₹7,24,000।  

पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने तस्करों की योजना को विफल कर दिया। यह सफलता मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जिले में चल रहे सख्त अभियान का हिस्सा है।  

पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि नशे के अवैध कारोबार से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पुलिस को तुरंत दें, ताकि ऐसे अपराधों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।  

कबीरधाम पुलिस: नशामुक्त और सुरक्षित समाज के लिए प्रतिबद्ध है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!