कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, ऑटो रैली का आयोजन

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कबीरधाम जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेंद्र बघेल व  पंकज पटेल के मार्गदर्शन में, तथा डीएसपी  कृष्ण कुमार चंद्राकर के नेतृत्व में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक  प्रवीण खलखों एवं उनकी टीम ने शहर में ऑटो रैली का आयोजन किया गया।   ऑटो रैली का शुभारंभ भारत माता चौक, कवर्धा से किया गया। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी, जिसमें यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने वाले संदेश तख्तियों पर प्रदर्शित किए गए। “धीमे चलें, सुरक्षित रहें,” “सीट बेल्ट पहनें,” “नशे में गाड़ी न चलाएं” जैसे महत्वपूर्ण संदेश नागरिकों तक पहुंचाए गए।  

रैली के दौरान स्थानीय नागरिकों से अपील की गई कि वे सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस रैली ने कबीरधाम पुलिस की सड़क सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों को प्रदर्शित किया।  रैली के दौरान स्थानीय नागरिकों ने पुलिस के इस प्रयास का स्वागत किया और सड़क सुरक्षा के संदेशों का समर्थन किया। यह रैली न केवल एक प्रतीकात्मक आयोजन थी, बल्कि इसके माध्यम से कबीरधाम जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और नागरिकों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने का प्रयास किया गया। 

 आगामी कार्यक्रम

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आने वाले दिनों में कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें:  

-नुक्कड़ नाटक:यातायात नियमों को रोचक तरीके से समझाने के लिए।  

-स्कूलों में प्रशिक्षण:बच्चों को सड़क सुरक्षा के महत्व और नियमों का पालन करने का प्रशिक्षण।  

– सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता शिविर।

पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह (IPS)ने कहा, “सड़क पर हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह यातायात नियमों का पालन करे। इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।” उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा के इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें।  

कबीरधाम पुलिस: सुरक्षित और जिम्मेदार समाज के लिए प्रतिबद्ध।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!