हर जरूरतमंद को पक्का छत मोदी सरकार का यही संकल्प:- विधायक भावना बोहरा..पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने “मोर आवास, मोर अधिकार” सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का किया स्वागत.. भावना बोहरा ने नगपुरा स्थित जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की पूजा कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा में आयोजित “मोर आवास, मोर अधिकार” सम्मेलन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का स्वागत किया। इस दौरान, उन्होंने नगपुरा स्थित प्रसिद्ध जैन मंदिर में 23वें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रदेशवासियों को 3 लाख 3 हजार 384 अतिरिक्त आवासों की स्वीकृति दी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को स्वीकृति पत्र सौंपा। इसके साथ ही, अगले वर्ष 3 लाख से अधिक आवास देने और पीएम आवास प्लस योजना के तहत हितग्राहियों के पोर्टल के माध्यम से स्वयं सर्वे करने की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला।
भावना बोहरा ने इस योजना को प्रदेश के गरीब और जरूरतमंदों के लिए वरदान बताया, जिनके लिए डबल इंजन भाजपा सरकार पक्के आवास मुहैया कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनजातीय समुदाय और विशेष संरक्षित पिछड़ी जनजातियों को भी इस योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है।
इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव जी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी, मंत्रीगण, विधायकगण, सांसदगण और भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।