कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जिला कबीरधाम द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

जिला कबीरधाम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत होली क्रॉस स्कूल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना था। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर के नेतृत्व में यातायात प्रभारी प्रवीण खलखो एवं यातायात स्टाफ के द्वारा संपन्न हुआ।  कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और आम नागरिकों को यातायात नियमों के महत्व को समझाते हुए यह संदेश दिया गया कि “यातायात नियमों का पालन केवल कानून का नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का विषय है।” 

 नुक्कड़ नाटक के जरिए संदेश  

नुक्कड़ नाटक में वास्तविक घटनाओं पर आधारित प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें यातायात नियमों का पालन न करने के गंभीर परिणामों को प्रभावी ढंग से दिखाया गया।  

– हेलमेट का महत्व: दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने से दुर्घटनाओं में सिर पर गंभीर चोट से बचा जा सकता है।  

– तीन सवारी और नशे में वाहन न चलाना: नशे की स्थिति में वाहन चलाना न केवल खतरनाक है, बल्कि यह दूसरों की जान को भी जोखिम में डालता है।  

– सीट बेल्ट और गति नियंत्रण: चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने और वाहन की गति सीमा का पालन करने की सलाह दी गई।  

– आवश्यक दस्तावेज साथ रखना: वाहन पंजीकरण, लाइसेंस, बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र हमेशा अद्यतन और साथ रखने की आवश्यकता को समझाया गया।  

– दुर्घटनाओं में मदद: किसी भी सड़क दुर्घटना के समय घायलों की तुरंत मदद कर अस्पताल पहुंचाना नागरिकों का नैतिक कर्तव्य बताया गया।  

सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम  

यातायात प्रभारी प्रवीण खलखो ने सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की जानकारी दी:  

1. नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन: प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन।  

2. यातायात जागरूकता रैली: स्कूली बच्चों और युवाओं को शामिल करते हुए जागरूकता रैलियों का आयोजन।  

3. हेलमेट रैली: हेलमेट के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रैली।  

4. लर्निंग लाइसेंस और प्रदूषण जांच शिविर: नागरिकों के लिए लर्निंग लाइसेंस बनवाने और प्रदूषण जांच हेतु शिविर।  

5. शिक्षण संस्थानों में सेमिनार: स्कूल-कॉलेजों में छात्रों और शिक्षकों के साथ यातायात नियमों पर चर्चा।  

6. विशेष पहल: नियमों का उल्लंघन करने वालों को चॉकलेट और गुलाब देकर यातायात नियमों का पालन करने की प्रेरणा।  

समापन समारोह और सम्मान  

सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर विशेष हेलमेट रैली निकाली जाएगी। इसके साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।  

पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने अपने संदेश में कहा, “सड़क सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन करके हम न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकते हैं। सुरक्षित यातायात से ही सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है।”  

“सड़क सुरक्षा का पालन करें, सुरक्षित जीवन का निर्माण करें।”

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!