कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

समर्पण निःशुल्क कोचिंग में ग्रीष्मकालीन शिविर का भव्य समापन समारोह

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा – शिक्षा बिकाऊ नही है ये दान की चीज है धर्मनगरी कवर्धा अपने विभिन्न सामाजिक कार्यो के नाम से पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है, इस महान परम्परा का निर्वाहन कवर्धा में फ्री कोचिंग के नाम से प्रसिद्ध संस्था समर्पण निःशुल्क कोचिंग जिसके माध्यम विगत 8 वर्षों से समर्पण नि:शुल्क कोचिंग के द्वारा दसवीं के छात्र-छात्राएं ,पीएससी एवं व्यापम के नि:शुल्क क्लास के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समर्पण नि:शुल्क कोचिंग क्लास में ग्रीष्मकालीन इंग्लिश ग्रामर की नि:शुल्क कोचिंग एवं कराते की नि:शुल्क कोचिंग प्रशिक्षण आरंभ किया गया था ।

जिसमें कवर्धा के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, एक महीने चलने वाले इस नि:शुल्क इंग्लिश ग्रामर कोचिंग और कराते कोचिंग में छात्र-छात्राओं ने जमकर लाभ उठाया ।

ग्रीष्मकाल में संचालित निशुल्क कोचिंग के समापन समारोह में कवर्धा को हरियाली की दिशा पर ले जाने वाले हरीतिमा ग्रुप अतिथी के रूप में आमंत्रित थे, जिसमें हरीतिमा ग्रुप के निर्माता श्री अजय लुनिया जी और उनके समूह ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम को शुभारंभ किया, निःशुल्क कोचिंग के संचालक सूचित बोथरा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम राष्ट्र निर्माण की ओर आगे बढ़ रहे हैं, आज हम जिस प्रकार से देखते हैं कि गर्मी के दिन हो चाहे सामान्य दिन हो छात्र-छात्राएं मोबाइल की ओर ज्यादा ध्यान रखते हैं, उनका मोबाइल से दूर रखने के लिए तथा उनके उत्तरोत्तर विकास के लिए हमने इस वर्ष ग्रीष्मकालीन में नि:शुल्क इंग्लिश क्लास एवं कराते प्रशिक्षण का आयोजन किया था, इसमें आप सभी प्रशिक्षित हुए हैं।

इस अवसर पर हरीतिमा ग्रुप के अजय लुनिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जिस प्रकार से पेड़ों का ध्यान रखते हैं ,और प्रकृति के प्रति हमारा प्रेम है उसी प्रकार आप सभी बच्चे आने वाले निकट भविष्य में अपने से प्रेम करते हुए साथ ही साथ इस प्रकृति से भी प्रेम करते हुए आगे बढ़े और देश का भविष्य उज्जवल बनाएं ।

इस अवसर पर कोचिंग के दिनेश ठाकुर ने कहा कि शिक्षा दान की वस्तु है कोई इसे बेचने की जरूरत नहीं है ,इस हेतु इसी उद्देश्य से हमने 8 वर्षों से फ्री कोचिंग का संचालन किया हुआ है , आगामी जुलाई से पुनः विद्यालय आरम्भ होते ही हम फिर से निःशुल्क कोचिंग संचालित करना आरम्भ करेंगे।

इस अवसर पर इंग्लिश शिक्षिका गायत्री साहू एवं करते शिक्षिका संतोषी कौशले उपस्थित थे ,उनके प्रशिक्षित किए हुए छात्र-छात्राओं के द्वारा इंग्लिश स्पोकन की प्रस्तुति की शानदार प्रस्तुति की गई ,छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव को ही साझा किया, एवं सभी छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया गया इस तरह से ग्रीष्मकालीन निशुल्क कोचिंग समर्पण नि:शुल्क कोचिंग के द्वारा जो संचालित की गई थी उसका भव्य रूप से समापन किया गया।

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!