दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन मे बढ़गांव पहुँचे जगजीत सिंह भाटिया

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट
खुज्जी विधानसभा बढ़गांव में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,समापन के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया लक्की पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो, अध्यक्षता भूपेंद्र नायक जनपद सदस्य,विशेष अथिति रोहित नेताम सरपंच,साहिल साक्ला,ईश्वर निर्मलकर,समापन में पहुंचे भाटिया ने कहा कि आयोजन समिति ने बहुत ही बढ़िया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया है,जिसे सभी ग्रामीण जनों ने सहयोग किया है,कबड्डी प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में तेजी आती है,ग्रामीण जनों के मनोरंजन के साथ किसी भी प्रकार का आयोजन ग्राम में आयोजित होने पर सभी को एकता के सूत्र में बांधे रखने का कार्य करता है,जिससे हमारी एकता प्रदर्शित होती है,और हम सभी प्रगति की ओर बढ़ते है,प्रतिस्पर्धा में शामिल सभी समितियों को शुभकामनाएं, हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए,और जीत का कभी घमंड नहीं करना चाहिए,आप सभी ने बहुत अच्छा आयोजन किया मुझे बुलाया मान दिया उसके आप सभी का ह्रदय से धन्यवाद उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेश चुरेंद्र, ओम प्रकाश लहरे, वेद भूषण लहरे,रोहित चौरे,कपिल बघेल जी,सतीश कुमार,भुनेश्वर कोमरे, ओमकार, कोमरे,योगेश्वर विश्वकर्मा,नागेंद्र पोरते,इस कुमार,दिलहरण, अमीन खान,तारा चंद,कुलदीप,कारण,रामेश्वर, दुमेश, रेमन,घनश्याम,तोमेश्वर,मोहित, टालेश्वर,भुवन कोरटिया,रुस्तम,किशन ठाकुर,विनय देव हारे,कुंदर रावटे,आयोजन समिति के सदस्य बढ़ गांव के ग्रामवासी उपस्थित थे।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा