कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

दिल्ली पब्लिक स्कूल के द्वारा 15 जनवरी को निःशुल्क विशाल नेत्र रोग निदान, मोतियाबिंद का आयोजन किया जा रहा है 

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अस्पताल एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर के सहयोग से दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा में निःशुल्क नेत्र रोग निदान और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है । यह शिविर 15 जनवरी 2025 दिन बुधवार को आयोजित होगा । शिविर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क आंखों की जांच की जाएगी।

शिविर में आंखों से संबंधित सभी प्रकार की जांच निःशुल्क होगी । जिन मरीजों को मोतियाबिंद पाया जाएगा, तो उनका ऑपरेशन के लिए रायपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में निःशुल्क इलाज किया जाएगा । मरीजों को ऑपरेशन के बाद रहने और भोजन की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाएगी । मरीजों को आने-जाने की सुविधा भी दिल्ली पब्लिक कवर्धा के द्वारा निःशुल्क अस्पताल रिफ़र सुविधा दी जाएगी । साथ में आधार कार्ड और राशन कार्ड लाना अनिवार्य है ।

आयोजन स्थल दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्राम महाराजपुर राजनांदगांव रोड कवर्धा में तय किया गया है। इस आयोजन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य को निःशुल्क लाभ पहुंचाने का संस्था का उद्देश्य है ।

यह शिविर का आयोजनकर्ता शिव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आशीष कुमार अग्रवाल, विजय गुप्ता और अभिषेक अग्रवाल के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है । अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क नंबर 9660956179, 8085327777, 9752623963, 07741-299196 पर संपर्क करें।

जनहित में सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाएं । अपने आसपास के मित्र व परिवार जनों को इसके बारे में अवश्य जानकारी दे । 

आशीष कुमार अग्रवाल, कवर्धा मो – 9977144888

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!