नगर पालिका द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा-भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा नगर पालिका परिषद कवर्धा में आयोजित जा रहा है । पखवाड़ा के तहत दिनांक 21.09.2023 को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे समस्त सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर टीकाकरण किया गया साथ ही विभिन्न योजनाओं जैसे आवास योजना ,आयुष्मान योजना,उज्वला योजना,श्रम कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी देकर आवेदन लिया गया। इस अवसर पर हमारे इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के सिटी कैप्टन एवं नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा जी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा जी, उप अभियंता, जिला समन्वयक ,एपीएम , एमएमयू के डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारी के साथ निकाय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे |