कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

महिला एवं बाल विकास विभाग बाल संरक्षण टीम द्वारा किया गया जागरूकता कार्यक्रम.. बाल अधिकार संरक्षण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम कर रहे लोगों को जागरूक

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 15 अक्टूबर 2024। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग एवं चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की टीम द्वारा कार्य योजनानुसार संयुक्त टीम बनाकर जिले के देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान रेस्क्यू एवं पुनर्वास के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, नशे की लत, शिक्षा से वंचित अपशिष्ट संग्रहकर्ता सड़क जैसी स्थिति में रहने वाले बच्चे मोबाइल की लत से ग्रसित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से संघन अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत कवर्धा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त दल द्वारा सघन भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अपशिष्ट पदार्थ संग्राहक करते हुए पाया गया। जिसे समझाइश दिया गया और उसके परिवार वालों को जानकारी दिया गया। जागरूकता अभियान में टीम द्वारा रैली, जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, पम्पलेट वितरण, घर-घर जाकर परामर्श आदि माध्यमों से लोगों को बाल अधिकार संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान संयुक्त टीम में सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, चैतराम नंदा श्रम निरीक्षक, परमेश्वरी धुर्वे सामाजिक कार्यकर्ता, नितिन किशोरी वर्मा, श्यामा धुर्वे, अश्वनी श्रीवास्तव एन.ए.एम,महेश निर्मलकर परियोजना समन्वयक, आरती यादव, रामलाल पटेल, शारदा निर्मलकर सुपरवाइजर, ज्योति वाचकर, लक्ष्मी जाट, हीना मोंगरे मितानिन, उतरा बांधेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं वार्ड के महिला, युवा साथी बच्चे एवं उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!