खेल मानव जीवन के लिए जरूरी: वीरेन्द्र साहू… रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता में पंडरिया (लघान) ने जीता खिताब

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। युवा क्रिकेट क्लब दुबहा के तत्वाधान में आयोजित रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवा क्रिकेट क्लब दुबहा से मिली जानकारी के अनुसार इस समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. वीरेन्द्र साहू उपस्थित थे। श्री साहू ने समारोह में प्रतियोगिता की प्रथम विजेता टीम पंडरिया (लघान) तथा उप विजेता घोठिया को क्रमश: प्रथम पुरस्कार 20000 रूपए नगदी तथा ट्राफी तथा 10000 रूपए तथा ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाड़ियों व टीमों को भी अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनो तथा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा़ विरेन्द्र साहू ने युवा क्रिकेट क्लब को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के खेल आयोजन होने चाहिए। ताकि खेल प्रतिभाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले। उन्होने कहा कि हमारी भाजपा सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है और खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। श्री साहू ने का कि खेल मानव जीवन का में बहुत जरूरी है। खेल न सिर्फ एक शानदार कैरियर निर्माण में सहयोगी है बल्कि आपके तन, मन को भी स्वस्थ्य व निरोग रखता है और आपको अनुशासित जीवन जीना सिखाता है। उन्होने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पटेल खेमराज साहू, रिद्धराम साहू, नरेंद्र साहू,पवन साहू, प्रदीप साहू, झम्मन साहू, बंशी साहू, धनेश्वर साहू, हरीश साहू, शिवचरण राजपूत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।