स्वक्छ छवि और दमदार समाजसेवी सुदर्शन साहू क्षेत्र क्रमांक 07 से प्रबल दावेदार

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 में आरक्षण के बाद क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी व भारतीय जानता पार्टी के नेता सुदर्शन साहू को प्रबल दावेदार माना जा रहा है ,सुदर्शन साहू अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं और समाज सेवा में हमेशा अग्रसर रहे हैं। साहू जी को बीजेपी पार्टी ने अनेक दायित्व दिए मंडल महामंत्री बोड़ला से अपना राजनैतिक शुरुआत किया फिर मंडल अध्यक्ष बनाया गया ,जिला महामंत्री,जिला संयोजक अंत्योदय अन्न योजना, प्रदेश कार्य समिति किसान मोर्चा व प्रदेश कार्यसमिति अन्य.पि.वर्ग. सदस्य बनाया गया l
राजनीतिक चुनाव मे छेत्र की जनता ने जनपद सदस्य मे भारी मतो से जीत दिलाकर जनपद सभापति बनाया, साहू जी जिला लघु वनोपज के 10 साल तक जिलाध्यक्ष रहे l साहू समाज बोड़ला ने तहसील अध्यक्ष के रूप मे 15 साल तक अपना मुख्या बनाया उसके बाद उनके अच्छे कार्यों को देखते हुवे समाज के प्रदेश मुख्या ने साहू जी को साहू संघ प्रदेश संगठन मंत्री फिर जिला संरक्षक जैसे अनेक पद प्रदान किये l सुदर्शन साहू स्वक्छ छवि और सक्रियता से जनता से जमीनी स्तर से जुड़ कर समाज सेवा मे अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे रहकर है l साहू जी का युवाओं में विशेष पैठ है । युवा वर्गों मे मार्गदर्शक एवं युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयासरत रहते हैं। यदि पार्टी उन्हें छेत्र 07 से उम्मीदवार घोषित करते है तो निश्चित ही जीत तय है और छेत्र की विकास मे एक बड़ा भूमिका साहू जी की होंगी l