कबीरधाम (कवर्धा)
खराब सड़क से लोग परेशान: धोबघट्टी से कुम्ही तक 6 किमी लंबी सड़क खराब
पंडरिया के ग्राम धोबघट्टी से कुम्ही सड़क बेहाल

मुंगेली मुख्य मार्ग रहूंटा खुर्द से धोबघट्टी होते हुए कुम्ही तक प्रधानमंत्री सड़क खराब हो चुकी है। कुम्ही से मुख्य मार्ग की दूरी करीब 6 किलोमीटर है। सड़क पर गड्ढे अधिक होने के कारण मुख्य मार्ग पहुंचने में करीब 35 से 40 मिनट का समय लगता है। छोटे वाहन का चेचिस गड्ढों में टकराने के कारण चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण प्रभुराम ने बताया कि कुम्ही से ब्लाॅक मुख्यालय जाने के लिए दो रास्ते हैं। लेकिन दोनों ही रास्तों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इसके कारण ब्लाक मुख्यालय जाना मुश्किल हो गया है।