क्रिकेट का खेल देश में सबसे लोकप्रिय : रविन्द्र वैष्णव
टेनिस बॉल क्रिकेट में राजनादगांव की टीम ने जीत को अपने हक में किया
0 छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट
Editor In Chief
डॉ मिर्जा , कवर्धा
जनपद पंचायत के ग्राम घुपसाल (छु.) में 09 दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के 44 टीमों ने भाग लिया, जिसमें संयम इलेवन, राजनांदगांव की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर राजनांदगांव (ब) एवं तृतीय स्थान में छुरिया के टीम ने स्थान पर रहे । इसके समापन अवसर के मुख्य अतिथि रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष भाजपा मंडल छुरिया, अध्यक्षता ब्रम्हानंद खोब्रागढ़े, सरपंच ग्राम पंचायत घुपसाल छु. विशेष अतिथि संजय सिन्हा महामंत्री मंडल भाजपा छुरिया, मनभावन उइके प्रवक्ता जिला किसान मोर्चा, सेवक राम सिन्हा समाजसेवी, सुरेश मंडावी पूर्व सरपंच, दौलत राम पटेल, जेठु सिन्हा, रेवाराम सिन्हा, भानु पटेल, योगेश वैष्णव, भजुन चैधरी, भागवत चैधरी, लगनुराम की उपस्थिति में विजेता खिलाड़ी को पुरस्कार वितरण किया। साथ ही मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र वैष्णव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, क्रिकेट का खेल अनिश्चिताओं से भरा हुआ खेल है, और देश का सबसे लोकप्रिय खेल है। हमें अच्छा खिलाड़ी बनने, परिश्रम और अनुशासन के साथ खेल को खेलना चाहिए, जिससे भविष्य में एक महान खिलाड़ी बन सकें, समापन कार्यक्रम को सरपंच ब्रम्हानंद खोब्रागढ़े ने भी संबोधित किया, सभी विजेता खिलाड़ी को शुभकामनायें प्रेषित किया। सभी युवा क्रिकेट क्लब के सदस्य गण, विकास खोब्रागढ़े, बलेश्वर सिन्हा, चुरामन सिन्हा, धीरज खोब्रागढ़े, गोल्डी साहू, रूपेश यादव, गुलशन सोरी, अरूण तुमरेकी, भावेश पटेल, ईश्वर कोर्राम, खुम्मन कोर्राम, चोवाराम मरकाम, छबिलाल मंडावी, अविनाथ जयकर, तारण कतलाम सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी गण एवं ग्रामवासी उपस्थिति में समापन किया गया।