कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

17 और 18 जनवरी 2025 को जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष शिविरों का आयोजन ,कलेक्टर गोपाल वर्मा ने की आयुष्मान कार्ड अभियान की समीक्षा, जिले में विशेष शिविरों का आयोजन..

 

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 16 जनवरी 2025। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने राज्य शासन की प्राथमिकता वाली आयुष्मान कार्ड योजना की प्रगति की समीक्षा की। योजना को और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 17 और 18 जनवरी 2025 को जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों के कार्ड बनाए जाएंगे।

कलेक्टर वर्मा ने निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 1,40,010 और शहरी क्षेत्रों में 15,277 नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान को प्रभावी क्रियान्वयन बनाने के लिए ग्राम रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, बिहान योजना की सक्रिय महिला सदस्य, कृषि सखी, पशु सखी, और सहायक राजस्व निरीक्षकों को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और शहरी क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दी गई है। वहीं, विशेष शिविरों में प्रत्येक 25 हितग्राहियों के लिए एक रजिस्ट्रेशन अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। पात्र हितग्राहियों को सूचित करने के लिए ग्राम और वार्डों में मुनादी कराई जाएगी। अभियान के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदन कार्ड पंजीयन भी किया जाएगा। इस कार्ड के जरिए बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। पंजीयन के लिए वरिष्ठ नागरिकों को अपने आधार कार्ड और आधार लिंक मोबाइल नंबर के साथ निकटतम उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय, च्वाइस सेंटर, या आधार सेवा केंद्र में जाना होगा।

कलेक्टर के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान की देखरेख जनपद पंचायत (नोडल अधिकारी) और खंड चिकित्सा अधिकारी (सहायक नोडल अधिकारी) द्वारा की जाएगी, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह जिम्मेदारी नगर पालिका अधिकारी (नोडल अधिकारी) और खंड चिकित्सा अधिकारी (सहायक नोडल अधिकारी) को सौंपी गई है।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि वे बेहतर समन्वय स्थापित करें और अभियान की नियमित समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस बैठक में जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, शिक्षा अधिकारी, जनपद पंचायत के अधिकारी और नगरीय निकायों के अधिकारी उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!