कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 का कबीरधाम जिले में हुआ भव्य शुभारंभ… उप.मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल ठाकुर द्वारा हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर जिले वासियों को यातायात के नियम पालन हेतु जागरूक करने किया गया रवाना

15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक कबीरधाम पुलिस/यातायात पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जाएगा जागरूक

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 का आयोजन दिनांक-15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक कबीरधाम जिले में किया जाना है। जिसका शुभारंभ आज दिनांक-15.01.2024 को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरीश राठौर तथा रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में कवर्धा शहर के भारत माता चौक में राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विजय शर्मा जी उप.मुख्यमंत्री गृह एवं जेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन विधायक कबीरधाम एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल ठाकुर उपस्थित रहे, जिनका पुष्पगुच्छ से पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा स्वागत किया गया।

विजय शर्मा जी उप.मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उपस्थित नगर वासी, स्कूली छात्र-छात्राएओं एवं पुलिस परिवार, जिले वासी आमजनो को संबोधित करते हुए कहा गया। कि यह जानकर आश्चर्य होगा कि पूरे भारतवर्ष में प्रति 3 मिनट पर एक मौत सड़क दुर्घटना से होती है। जिस पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है, जो किसी परिवार को अत्यंत पीड़ा देती है, किसी के घर में इस प्रकार का फोन आता है, सड़क पर यह व्यक्ति है, वह आपके कौन हैं, इनसे आपका क्या रिश्ता है, जो काफी गंभीर है, या अब वह इस दुनिया पर नहीं रहे, तो उस घर के सदस्यों पर जो बिताती है, वह अत्यंत पीड़ादाई होती है। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है, कि पुलिस विभाग के साथ मिलकर जिले के नौजवान साथी उस पीड़ा को दूर करने सड़क सुरक्षा माह के मुहिम में जुड़े हैं, जिसका निसंदेह जिले वासियों को अत्यंत लाभ मिलेगा। जिसके लिए मैं आप सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूंँ। और आभार भी व्यक्त करता हूँ, कहते हुए कहा गया कि आपके माध्यम से आपके संकल्प से ही इतिहास उधर मुड़ जाता है, जिधर जवानी चलती है, यह भाव इसलिए है, क्योंकि नौजवानों के संकल्प में उस संकल्प को पूरा करने का समय और ताकत दोनों होता है। आप सभी संकल्प ले रहे हैं, आप सभी इसको अवश्य ही पूरा करेंगे मुझे यह पूरी उम्मीद है। कहते हुए नाबालिकों को वाहन ना चलने दें अन्यथा किसी बड़े दुर्घटना का शिकार वह खुद हो सकते हैं या किसी अन्य को कर सकते हैं, यातायात के नियम का पालन सभी को करना चाहिए कहते हुए अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा गया। कि एक कोशिश मेरे द्वारा की जाएगी जो ट्रैफिक नियम है, उसे स्कूली शिक्षा में शामिल किया जा सके ऐसा प्रयत्न होगा, कोशिश होगी, क्योंकि शिक्षा जीवन का अभिन्न अंग है, और शिक्षा के माध्यम से यदि यातायात के नियम बच्चों को सिखाए जाएंगे तो निश्चित ही उसका प्रभाव काफी बेहतर होगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के यातायात जागरूकता अभियान को सक्रिय बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की गई। जिसके पश्चात जिला पुलिस बल/ यातायात पुलिस टीम एवं स्वामी विवेकानंद प्रशिक्षण अकादमी के युवक यूतियों द्वारा बाइक हेलमेट रैली के लिए कतार बाध्द थे, जिन्हें हरी झंडी दिखाकर यातायात नियम के प्रति जिले वासियों को जागरूक करने हेतु रवाना किया गया।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जानकारी दिया गया कि सड़क दुर्घटना एक गंभीर विषय बनता जा रहा है। जिसका विशेष ध्यान रखते हुए पूर्व कई वर्ष से सड़क सुरक्षा माह के रूप में एक आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य केवल वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाकर वाहन चालकों को यातायात नियम के विषय में जानकारी प्रदान कर जागरूक करना है। वाहन दुर्घटनाओं के आंकड़े प्रतिवर्ष बढ़ रहे हैं, जो अत्यंत भयावह है। कबीरधाम जिले में ही वर्ष 2021 में कुल 309 वाहन दुर्घटनाओं के प्रकरण दर्ज हुए हैं, जिसमें 366 लोग घायल हुए थे, तथा 111 लोगो की मृत्यु हो गई थी, वर्ष 2022 में 332 प्रकरण दर्ज हुए थे, जिसमें 495 घायल एवं 129 की मृत्यु हुई थी, वर्ष 2023 में 283 प्रकरण दर्ज हुए थे जिसमें 304 घायल हुए थे, तथा 130 की मृत्यु हुआ हैं। लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चलने से वर्ष 2023 में कुल 283 सड़क दुर्घटना हुई जो मोटरसाइकिल से हुआ है 113 प्रकरण में 91 घायल हुए हैं तथा 45 लोगों की मृत्यु हुई है। जो बहुत बड़ी क्षति है, तथा जो भी वाहन दुर्घटनाओं में घायल हुए हैं उसमें से अधिकतर को गंभीर चोट लगा था जिससे कईयों ने अपने हाथ, पैर, आंख, आदि शरीर के अंग वाहन दुर्घटनाओं की वजह से खोए हैं, जिसमें अधिकतर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे, तथा कुछ मालवाहक वाहनों पर बैठकर सफर कर रहे थे, कुछ लापरवाही पूर्वक नशे की हालत में वाहन चला रहे थे, तो कुछ मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चला रहे थे, तथा कुछ जो अपने वाहनों में सफर कर रहे थे तो सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे, जिसका विशेष ध्यान रखते हुए कबीरधाम पुलिस/यातायात टीम के द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले के सभी थाना चौकी क्षेत्रों में जाकर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर वाहन चालकों/ स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात के नियम की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा, ताकि लगातार बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं से जिले वासियों को सुरक्षित रखा जा सके कहा गया जिसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी से यातायात नियमों की अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने में कबीरधाम पुलिस का पूर्ण सहयोग करने अपील किया गया।

राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरीश राठौर उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  संजय तिवारी, रक्षित निरीक्षक यातायात शाखा प्रभारी  महेश्वर सिंह, सहायक उप. निरीक्षक इजराइल खान, सहायक उप. निरीक्षक विक्रांत गुप्ता व समस्त यातायात पुलिस टीम एवं सम्माननीय जनप्रतिनिधि गण, सम्माननीय पत्रकार गण, छात्र-छात्राएं, युवक युवती एवं जिले वासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!