होमगार्ड जवानों के वेतन वृद्धि मांग को स्वीकृति पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर को होमगार्ड पालक संघ के अध्यक्ष डी एन योगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया-जिला प्रभारी बीएसपी डॉ जयप्रकाश ,विशवास के बजट में प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के मांग पत्रकारों के आवास ऋण अनुदान एवं होमगार्ड के वेतन वृद्धि मांग को स्वीकृति पर आज मंत्री मोहम्मद अकबर का कवर्धा पहुंचने पर जिला प्रेस क्लब के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत
जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जिला प्रेस क्लब के सदस्यों एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने प्रत्रकारों के हित में सराहनीय पहल एवं होमगार्ड जवानों के वेतन वृद्धि मांग को स्वीकृति पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर को दिया धन्यवाद

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में प्रस्तुत भरोसे का बजट में कबीरधाम जिले के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, राजस्व, वनांचल सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के वन मंत्री एव कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर एवं पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री बघेल से आम नागरिकों की सुविधा और जिले के समुचित विकास को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृति के लिए अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने आज प्रस्तुत किए गए बजट में इसका प्रावधान किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सर्वजनों के लिए भरोसे का बजट प्रस्तुत किया है। छत्तीसगढ़ सरकार की बजट में ऐतिहासिक फैसले को शामिल कर कोटवार से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानीन, होमगार्ड जवान के मानदेय में इजाफा किया है। इसी तरह बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, निराश्रित पेंशन हितग्राही सहित अधोसरंचना विकास के लिए करोड़ो की सौगात मिला है।
जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जिला प्रेस क्लब के सदस्यों एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने प्रत्रकारों के हित में सराहनीय पहल एवं होमगार्ड जवानों के वेतन वृद्धि मांग को स्वीकृति पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर को दिया धन्यवाद
विशवास के बजट में प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के मांग पत्रकारों के आवास ऋण अनुदान एवं होमगार्ड के वेतन वृद्धि मांग को स्वीकृति पर आज मंत्री मोहम्मद अकबर का कवर्धा पहुंचने पर जिला प्रेस क्लब के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत
कवर्धा, भेंट मुलाकात में कवर्धा प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को विश्राम ग्रह में प्रेस वार्ता के दौरान कवर्धा जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा उपाध्यक्ष अमिताभ नामदेव महासचिव डी एन योगी यशवंत सिंह ठाकुर सचिव विजय धृतलहरे ने पत्रकारों की सुरक्षा हेतू एवं राज्य के होम गार्ड के वेतन वृद्धि के लिए मांग पत्र सौंपा था तब मुख्यमंत्री ने विशवास दिलाया था अवश्य विचार किया जाएगा। 6मार्च को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने वादा के अनुसार पत्रकारों के हितों में 25 लाख रुपए तक ऋण पर ब्याज माफ करने की घोषणा की और होमगार्ड के वेतन में 6420 रुपया वृद्धि किया है।
इसके लिए आज होली मिलन समारोह में राज्य के कैबिनेट मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर को प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा महासचिव डी एन योगी यशवंत सिंह ठाकुर सचिव विजय धृतलहरे , श्रमजीवी पत्रकार संघ के जीला अध्यक्ष अभिताब नाम देव ,कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष डा, मिर्जा,शहर अध्यक्ष सुर्या गुप्ता उपाध्यक्ष आदि खान, जलेश चंद्रवंशी एवं समस्त पत्रकारों की ओर से गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
स्वर्णिम अक्षरो में लिखा जायेगा छत्तीसगढ़ का नाम-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा
कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट में इस बार कबीरधाम जिला को मेडिकल कॉलेज, जंगल सफारी, संग्रहालय निर्माण, इंदौरी में बिस्तर अस्पताल निर्माण सहित अनेक मांगो को पूर्ण करते हुए बजट में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज का बजट स्वर्णिम अक्षर से लिखा जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने सर्वजनों के लिए प्रस्तुत बजट हमेशा के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लाभकारी बजट प्रस्तुत करते हुए छत्तीसगढ में कोई नया कर नही लगाया है, बल्कि अलग-अलग कार्यो के लिए करोड़ो का प्रावधान को शामिल कर ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया है। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि बजट नगरीय निकायों को भी विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है उन्होने बताया कि कबीरधाम में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, नवीन जंगल सफारी निर्माण, भोरमदेव मंदिर के समीप आदिवासी संग्राहलय का निर्माण हेतु 3 करोड़, पशु औषाधालय निर्माण, उप पंजीयक कार्यालय भवन निर्माण, नवीन तहसील भवन निर्माण, इंदौरी में 30 बिस्तर हॉस्पिटल निर्माण सहित अन्य कार्यो के लिए करोड़ो का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने बताया कि सर्वहितकारी बजट प्रस्तुत होने के उपरांत नगर पालिका कार्यालय के सामने आतिशबाजी कर खुशियां मनाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बजट में करोड़ो का सौगात देने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मुख्यमंत्री ने मानदेय बढ़ाकर हमे सम्मानजनक स्थिति में लाया- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे ने कहा कि इस घोषणा से मिली खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति हम सब आभारी है। मुख्यमंत्री ने मानदेय बढ़ाकर हमे सम्मानजनक स्थिति में लाया है। उन्होंने कहा कि यह बजट हमारे लिए होली, दिवाली सभी त्योहार से बढ़कर साबित हुआ है। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह घोषणा मील की पत्थर साबित होगा। उन्होनें कहा कि मानदेय बढ़ने की घोषणा से उनके साथ ही परिवार के लोगों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। अब पारिवारिक जिम्मेदारी पहले से बेहतर तरीके से निभा पाने में मदद मिलेगी।
आदिवासियों के हित में कर रहे कार्य- ईश्वरी
ईश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी संस्कृति को सहेजने और सुरक्षित रखने का कार्य कर रही है। भरोसे का बजट में आज मुख्यमंत्री बघेल ने भोरमदेव मंदिर के समीप आदिवासी संग्रहालय के लिए 03 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। इससे आदिवासी संस्कृति से अवगत होने का अवसर आने वाले पीढ़ी को मिलेगा।
नीरज चंद्रवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट को आम आदमी का बजट बताया। बजट में युवाओं, महिलाओं को विशेष रूप से सम्मान दिया गया है। इस बजट में 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा, जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम हैं, उन्हें 2500 रूपए रूपए बेरोजगारी भत्ता की घोषणा करके मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने युवाओं से किया अपना वादा भी पूरा किया है।
कबीरधाम जिले में जंगल सफारी, क्षेत्रवासियों के लिए सौगात मनीष चंद्रवंशी
मनीष चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल ने क्षेत्र में जंगल सफारी का निर्माण 02 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। जंगल सफारी में वन्य प्राणियों और आने वाले पर्यटकों के लिए नए व आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि जंगल सफारी बनने से कबीरधाम जिला पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होगा। इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़गे। पयर्टन क्षेत्र विकसित होने से आय भी बढ़ेगी