कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

छुरिया नगर 4 करोड़ का निर्माण कार्य मे 64 का खेल हो रहा है फेल ?

पार्टी छूटे या जनता से रिस्ता टूटे मगर अध्यक्ष का कुर्सी न छूटे

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट 

छुरिया ;- राजनीति दो किस्म से होता है ,नेता जब चुनाव लड़ते तब वोट मागते वक्त वादा करते है हम जितेगे तो तुम्हारा व तुम्हारे नगर का विकास करेगे फीर जब चुनाव जीत कर पद मे बैठते है , तब बिरले नेता होते जिन्हें वादा याद होता है, ,दूसरा नेता जो चुनाव जीतने के बाद चुनाव मे खर्च किए हुए पैसे को जनता से मय ब्याज वसूलते है, वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष के बारे मे आम चर्चा है,अध्यक्ष को जनता के दुखदर्द से कोई मतलब है न ही पार्टी कार्यकर्ताओं से यही वजह है, काग्रेंस पार्षद ही नाराज होकर निर्दालीय पार्षदो के साथ अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव लाया है ,जिस पर लगभग एक माह हो गया अब तक जिला प्रसासन द्वारा अधिसूचना जारी नहीं करने से क्षेत्र के राजनीति मे बवाल खड़ा हो गया है , इसके पिछे का मकसद जनता बेहतर समझती है,

अतिंम कार्यकाल तक अध्यक्ष पद से स्तीफा देने से नगर अध्यक्ष का इनकार?

सूत्रों से खबर है छुरिया नगर अध्यक्ष द्वारा पार्टी के नेताओ को अध्यक्ष पद का कुर्सी छोड़ने से साफ मना कर दिया है,नगर के वरिष्ठ जनो का माने तो आज एक छोटे से नगर पंचायत अध्यक्ष जैसे पद के लिए जिले से लेकर राजधानी तक उठापठक होते एक माह होते आ रहा है,इससे शासन प्रसासन का छवि खराब हो रहा मगर नगर अध्यक्ष पद बचाने के इन बातो से उन्हें कोई मलब नहीं है वे हर स्तर पर ताकत लगा रही है,जिसके चलते नगर व क्षेत्र मे सत्ता दल का किरकिरी हो रहा है ,काग्रेंस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का आरोप है,अध्यक्ष जो स्वयं को पार्टी का सच्चा सिपाही बताते है ,सही मायने मे पार्टी के लिए निष्ठा होता त़ो वे बड़ा नहीं पार्टी के साख को बड़ा समझते और स्वेच्छा से पार्टी के बड़े नेताओं को स्तीफा दे दिया होता आरोप है,अध्यक्ष को वर्तमान मे नगर पंचायत मे विभाग निर्माण कार्य के लिए आए लगभग 4 करोड़ का राशि का फीक्र है, जो उन्हें अपने हाथ से जाते दिख रहा है ,उन्हें पार्टी का जरा भी परवाह नहीं है।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!