इन्डियन मेडिकल एसोसियशन कवर्धा द्वारा “वन नेशन वन इलेक्शन” के विषय पर सेमिनार संपन्न..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आज दिनांक 04/05/2025 , दिन- रविवार को , आनंदम भवन रायपुर रोड कवर्धा में इन्डियन मेडिकल एसोसियशन कवर्धा द्वारा “वन नेशन वन इलेक्शन” के विषय पर सेमिनार रखा गया। सेमिनार में प्रमुख रूप से श्री रामकुमार भट्ट, डॉ अतुल जैन, डॉ शशिकपूर परिहार, डॉ आशीष मिश्रा के आथित्य में “वन नेशन वन इलेक्शन” के सम्बन्ध में
वन नेशन वन इलेक्शन जिला संयोजक रामकुमार भट्ट ने एक राष्ट्र एक चुनाव के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिए ।
डॉ अतुल जैन द्वारा विस्तार से “वन नेशन वन इलेक्शन” के संबध में विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए अपनी विषय रखा, एक चुनाव होने से अर्थ, समय, सुरक्षा बल एवं अन्य संसाधनों आदि का बचत होगा, जिससे देश को अनेको फायदा होगा, जिससे देश के विकास में लगाया जा सकता है। सभी डाक्टरों द्वारा “वन नेशन वन इलेक्शन” कराने का सर्व समर्थन करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया ।
इस सेमिनार में उपस्थित डॉ सूर्यकांत भारती, डॉ चेतन शिंदे, डॉ शेखर वैष्णव , डॉ अर्पित यादव, डॉ कामेश्वर केशरवानी, डॉ आर.के. बैस, परेटन वर्मा वन नेशन वन इलेक्शन सदस्य, आनंद मिश्रा, ओम साहू (फोर्मेसी), कोमल जायसवाल(फोर्मेसी), पंचराम, शंभू देवांगन, सेमिनार का संचालन डॉ आनंद मिश्रा द्वारा किया गया एवं डॉ राजेश बैस द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।