पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 118वें संस्करण को सुना, प्रधानमंत्री मोदी के विचारों से प्रेरित हुईं..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया की विधायक भावना बोहरा ने जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र (विधायक कार्यालय), रणवीरपुर में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 118वें संस्करण को सुना। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायी उद्बोधन को गहरी रुचि से सुना, जिसमें प्रधानमंत्री ने देश की सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ, भारत की सांस्कृतिक धरोहर और वन्य जीवों की सुरक्षा पर बात की। इसके अलावा, उन्होंने छत्तीसगढ़ के बाबा गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व के महत्व पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने इस वर्ष होने वाले गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ को लेकर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और युवाओं को स्टार्टअप योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने केंद्रीय योजनाओं के तहत प्रदेशों और जनता के जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तन के बारे में भी विस्तार से बताया। इस दौरान भाजपा रणवीरपुर मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता साथी और विशिष्टजन भी उपस्थित रहे। विधायक भावना बोहरा ने प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेते हुए क्षेत्र की सामाजिक और विकासात्मक गतिविधियों में योगदान देने का संकल्प लिया।
यह कार्यक्रम न केवल प्रधानमंत्री के विचारों को जानने का अवसर था, बल्कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।