स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरनाथ जी महाराज और श्री मोरारी बाबू जी का दिव्य संवाद..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आज, ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरनाथ जी महाराज का आशिर्वाद प्राप्त करने के अवसर पर, अस्वार्य अखंड वाचक श्री मोरारी बाबू जी का साक्षात्कार हुआ। स्वामिश्री जी ने साधक और भक्तों को धर्म, शांति, और आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरनाथ जी ने जीवन के सर्वोत्तम उद्देश्य की प्राप्ति के लिए संतुलित और समर्पित साधना को अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त अज्ञानता को समाप्त करने और सत्य के मार्ग पर चलने से ही आत्मा को शांति और परम आनंद की प्राप्ति होती है।
श्री मोरारी बाबू जी ने स्वामिश्री जी के साथ संवाद के दौरान भक्ति और ज्ञान की महिमा को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि सत्य के प्रति अडिग विश्वास और भगवान की निरंतर भक्ति से व्यक्ति को हर संकट और विकार से मुक्ति मिलती है। इस दिव्य संवाद ने उपस्थित सभी भक्तों को एक नई आध्यात्मिक ऊर्जा और मार्गदर्शन प्रदान किया।