प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से हुए लाभ की कहानी हितग्राहियों की जुबानी
पक्के मकान ने बढ़ाया अभिमान-चंद्रिका बाई
Editor in Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 13 जनवरी 2023। जिला कबीरधाम के जनपद सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत सूरजपुरा जंगल में निवास करने वाली श्रीमती चंद्रिका बाई के पति की अचानक मृत्यु होने के पश्चात उनका जीवन कठिनाईंयो से भरा गया। उनके परिवार में एक पुत्र एवं एक पुत्री है। परिवार की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर आ गई और जैसे तैसे मजदूरी करके जीवन यापन चल रहा था । कमाई इतनी ही थीं की सभी जरूरत पूरी हो सके। इसलिए अपने झोपड़ी से पक्के आवास में जाने का कहीं कोई इंतजाम नहीं था क्योंकि परिस्थितियां ऐसी थी कि बच्चों कि ख्वाहिशें भी पूरी नहीं हो पाती रही।ग्राम पंचायत से इन्हें जानकारी दी गई की सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना-2011 में इनका नाम अनुसूचित जाति के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए पात्रता की सूची में सम्मिलित है। ग्राम सभा के अनुमोदन के पश्चात इनके नाम से आवास की स्वीकृति प्रदान की गई। आवास स्वीकृति के पश्चात राशि जैसे ही उनके खाते में हस्तातंरित की गई सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा उन्हे इसकी जानाकारी देते हुए आवास निर्माण के कार्य को प्रारंभ कराया गया। इसी प्रकार आवास निर्माण अनुसार उनके खाते में राशि प्रदान कर निर्धारित समय सीमा पर आवास निर्माण का कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण कराया गया। आवास के साथ-साथ शासन की विभिन्न शासकीय योजनाओं जैसे सौभाग्य योजना के तहत विद्युत , स्वच्छ भारत के तहत शौचालय, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा, मुख्यमंत्री खाद्यान योजना के तहत राशन सामाग्री, विधवा निराश्रित पेंशन योजना के तहत 350 रू. प्रति माह पेशन,स्वास्थ विभाग से स्मार्ट कार्ड एवं नल जल योजना के तहत उन्हे पानी का लाभ प्राप्त हो रहा है। चंद्रिका बाई कहती है मेरा जीवन परेशानियों से भरा था लेकिन आवास मिलने के साथ-साथ मुझे शासन की अन्य दूसरी योजनाओं का लाभ मिलने लगा। आज मेरी परिस्थितियां पहले से बदल गई है मैं अब अभिमान से अपने पक्के आवास में अपने बच्चों के साथ रहती हूं और अपने बच्चों का लालन-पालन पहले से कहीं बेहतर रूप से कर पा रही हूं। हमर सरकार ल एखर बर बहुत-बहुत धन्यवाद।
मेरे परिवार का जीवन पहले से बेहतर हुआ क्योंकि मेरी मुख्य आवश्यकता पूरी हो गई-जुगल किशोर
ये कहानी है जनपद पंचायत बोड़ला के ग्राम पंचायत सिल्हाटी में निवास वाले जुगल किशोर की। सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 में जुगल किशोर का नाम पात्रता की सूची मे एक कमरे कच्ची छत एवं कच्ची दीवाल वाले आवास में शामिल था। आर्थिक स्थिति को देखकर ग्राम सभा ने इनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित कर लाभांवित करने का फैसला किया। वर्ष 2019-20 में जुगल किशोर के आवास की स्वीकृति प्रदान कर दी गई एवं प्रथम किश्त की राशि के 25 हजार रुपए दी गई। प्लींथ स्तर के पश्चात द्वितीय किश्त की राशि 45 हजार रूपए छत स्तर के पश्चात तृतीय किश्त की राशि 45 हजार रूपए एवं जब आवास पूर्ण हो गया तब अंतिम क़िस्त के 15 हजार रूपये इनके खाते में दिया गया। शासन के सहयोग से जुगल किशोर का अपना आवास बनाने में बहुत मदद मिली। जुगल किशोर रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड में पहले से पंजीबद्ध होकर काम करते थे। मकान मिलने से इनके सबसे बड़ी समस्या का समाधान हुआ। अपने ही घर को बनाने में मिलने वाली मजूरी पर बात करते हुए जुगल किशोर कहते हैं मेरे लिए तो जैसे आम के आम और गुठलियों के दाम का कहावत पूरा हुआ। क्योंकि सरकार से घर बनाने के लिए पैसे मिल गए और घर का काम करने से 95 दिनों का रोजगार मिला। आवास के साथ-साथ जुगल किशोर को विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शौचालय मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत राशन जैसे अन्य सभी सुविधाएं मिलने लगी जिससे मेरे परिवार का जीवन पहले से बहुत बेहतर हो गया है।
ज़िले के आवास लाभार्थियों को 25 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक की राशि सीधे खाते में जारी किया गया-कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि शासन द्वारा ग्रामीणों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए निरंतर मदद की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2016 से 20 तक के आवास निर्माण के लिए सभी किस्त को मिलाकर 25 करोड़ 25 लाख 22 हजार रुपए संबंधित हितग्राहियों के खातों में ऑनलाइन दिया गया है। कुल 15545 हितग्राहियों को उनके आवास निर्माण के लिए शासन से राशि जारी किया गया है जो जिले के आवास लाभार्थियों के लिए बहुत मददगार सिद्ध होगी।
आवास के साथ साथ अन्य योजनाओं का मिल रहा लाभ-सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास के साथ अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है। खुद का आवास बनाने के लिए 95 दिवस का रोजगार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से मिल रहा है।साथ मे राज्य शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाएं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा खाद्यान्न योजना के तहत राशन कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण एवं अन्य ग्रामीण विकास की योजनाओं में हितग्राही समाहित है। यही कारण है कि आवास हितग्राहियों का जीवन स्तर पहले से बेहतर हो रहा है।