कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता ब्रृज मोहन अग्रवाल जी के बेटे के शादी के खुशियों में शामिल हुए डॉ. मिर्जा न्यूज़ प्लस 36 के संपादक और भाजपा प्रदेश कार्य समिति अल्पसंख्यक सदस्य मोर्चा..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा

21 जनवरी 2025, मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजनीति और समाज में एक ऐतिहासिक क्षण रहा.. छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता ब्रृज मोहन अग्रवाल जी के बेटे के शादी के खुशियों में शामिल हुए डॉ. मिर्जा न्यूज़ प्लस 36 के संपादक और भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा रायपुर के सम्मानित नेता सांसद बृजमोहन अग्रवाल, जो पूर्व मंत्री और वर्तमान रायपुर सांसद हैं, के बेटे आदित्य की शादी समारोह में शामिल हुए। यह शादी न केवल एक पारिवारिक अवसर था, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की एक भव्य और अनूठी शादी के रूप में स्थापित हुई। 

डॉ. मिर्जा ने आदित्य और उनके परिवार को इस खास दिन पर व्यक्तिगत रूप से बधाई दी और उन्हें सुख, समृद्धि और खुशहाली की शुभकामनाएं दीं। शादी के इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल और उनके परिवार के सदस्यों ने इसे छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। 

यह शादी समारोह न केवल परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण मौका था, बल्कि पूरे राज्य के लिए एक सामाजिक और राजनीतिक आयोजन बन गया। इस भव्य शादी में छत्तीसगढ़ के प्रमुख राजनेताओं, समाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन की महत्ता और भव्यता को और बढ़ा दिया।  इस शादी ने दिखाया कि छत्तीसगढ़ की परंपराएं और संस्कृति कितना महत्व रखती हैं और इसे एक सुंदर तरीके से मनाया गया। बृजमोहन अग्रवाल की पारिवारिक खुशियों में उनके साथ पूरे राज्य की राजनीतिक और सामाजिक बिरादरी भी शामिल हुई, जो इस भव्य आयोजन को यादगार बना गया।

 

आदरणीय डाक्टर साहब, मेरे सुपुत्र चि. आदित्य का शुभ विवाह है ई कार्ड के माध्यम से आपको आमंत्रण पत्र प्रेषित है। कृपया अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय निकालकर वर वधु को आशीर्वाद देने जरूर पधारे ।आपके आगमन की प्रतीक्षा में। आपका बृजमोहन अग्रवाल पूर्व मंत्री एवं सांसद रायपुर छत्तीसगढ़ 9425202700

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!