महिलाओ को सिर्फ वोट बैंक मानती है भाजपा:चुम्मन साहू

छुरिया;- भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा के द्वारा महतारी हुंकार रैली पर महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगाव चुम्मन साहू ने कहा कि जो गरजते है वो बरसते नहीं। भाजपा महिला मोर्चा सिर्फ नाटक कर रही है। राजनीति में नंबर बढ़ाने के लिये कर रही है। महिलाओं के सुख-दुख से इन लोगों की कोई वास्ता नहीं।अगर वास्तविकता में महिलाओं के हित की चिंता है तो सिर्फ तीन सवाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी करें, पहला कि 100 दिन में महंगाई कम करने के वायदे का क्या हुआ? दूसरा 15 लाख सबके खाते में आएंगे उसका क्या हुआ? तीसरा सवाल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारा देने वाले ही गुजरात में बिलकिस बानो के बलात्कारियों को जेल से छुड़ा देते है?महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगाव चुम्मन साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार में अपराधी कोई भी हो उसे संरक्षण नहीं दिया जाता है बल्कि जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाता है। महिलाओं को सुरक्षा देने के लिये सरकार भरसक प्रयास कर रही है। इसलिए “हमर बेटी हमर मान” जैसे कई योजनाएं राज्य सरकार के द्वारा चालू की गई है इसलिए राज्य में अपहरण महिला अपराधों में देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा तथा पूर्ववर्ती रमन सरकार की अपेक्षा प्रभावी कमी आई है।
चुम्मन साहू ने कहा मोदी सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ौतरी करके आमजन का जीना दूभर कर दिया है।सरकार की उज्ज्वला योजना अब अंधेरगर्दी योजना बन चुकी है।