कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

उर्स मुबारक ताजदारे कवर्धा मशहूर सूफ़ी संत हजरत बाबा महबूब शाह दातार र. अ.का उर्स हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही शानो शौकत मानाने की तैयारी मे जुटी दरगाह कमेटी।

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

119 वां सालाना उर्स मनाने की तैयारी जोरो से की जा रही है आपको बता दे गुप्ता मोहल्ला मे स्थिति सूफ़ी संत बाबा मेहबूब शाह दातार की मज़ार मुबारक़ है जिसका उर्स 119 सालो से मनाया जा रहा है। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुवे कहा की कवर्धा के लिए बहुत बाड़ी बात है की इतनी बाड़ी हस्ती कवर्धा शहर मे आराम फर्मा है जिन्हें क्या हिन्दू क्या मुस्लिम सभी मानते है जो कौमी एकता की एक बहुत बाड़ी मिसाल भी है दरगाह के गुम्बाद कलश और रंग रोगन को देख कर ऐसा प्रतीत होता है मानो हिदुस्तान की मसूर दरगाह ख्वाजा मोईनुद्दीन चिस्ती की मज़ार हूँ बहु बनाई गईं हो दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इकराम खान ने जानकारी देते हुवे कहाँ की दरगाह को पूरी तरह से कच्चे फूलो से सजवाया जा रहा है साथ ही बाहरी हिस्से मे आर्टि फिसयल फूलो का भी स्तेमाल होगा साथ लाईट झालर से पूरी तरह सजाया जा रहा है श्री खान ने कहा की 28 जनवरी को मिलादे मुस्तफ़ा का इंतजाम जामा मस्जिद कवर्धा मे रखा है 29 जनवरी को जामा मस्जिद से शाही संदल चादर निकाली जाएगी जिसमे मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या मे मौजूद रहेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ के मशहूर नतिया मुशायरा चिश्तीया ग्रूप रायपुर के नात खा शामिल होने वाले है जुलुस के बाद दरगाह मे आम लंगर प्रशाद की भी व्यवस्था की जाएगी जो पूरी तरह शुद्ध शाकाहारी होगा ताकी सभी धर्म के लोग प्रशाद ग्रहण कर सके साथ ही अचार संहिता को देहते हुवे समाज प्रमुखो ने प्रोग्राम को शांति प्रिय भाईचारगी से मनाने की अपील की है और प्रशासन से भी शांति व्यवस्था बरकरार रखने सहयोग मांगी गईं है उर्स के दिन शहर तो शहर बाहर से भी लोग उर्स मे शामिल होने आते है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!