कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा क्राइम मीटिंग ली गई ,वाहन दुर्घटनाओं से मृत्यु के प्रकरण में लायसेंस निलंबन की कार्यवाही कराने हेतु सख्त हिदायत
चोरी के अनसुलझे प्रकरणों के संबंध में गठित टीम को आरोपी पकड़ने एवं संपत्ति बरामदगी हेतु सख्त निर्देश ,गुम इंसानों के संबंध में विशेष अभियान चलाये जाने हेतु सख्त निर्देश

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
दिनांक- 25.05.2023 को 11:00 बजे पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राईम मिटिंग लिया गया।मीटिंग में सर्वप्रथम जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को प्राथमिकता के आधार पर वाहन दुर्घटनाओं से मृत्यु के प्रकरण में लायसेंस निलंबन की कार्यवाही करने तथा चोरी के अनसुलझे प्रकरणों के संबंध में गठित टीम को आरोपी पकड़ने एवं संपत्ति बरामदगी हेतु सख्त निर्देश दिए गए है, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही लगातार करने, लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धाराओ के अंतर्गत कार्यवाही करने, आगामी विधानसभा चुनाव हेतु मतदान केंद्र का भ्रमण कर संवेदनशील, अति-संवेदनशील एवं सामान्य के संबंध में रिपोर्ट सौपने के निर्देश। जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन एवं अवैध मादक पदार्थ शराब के परिवहन एवं बिक्री पर पूर्णता अंकुश लगाते हुए उक्त अपराध को घटित करने वाले असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने सख्त हिदायत दिया गया। जिले के समस्त थाना/चौकी में दर्ज पेंडिंग अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण करें, थाने वार पूर्व के लम्बित गंम्भीर अपराधों को जल्द से जल्द सुलझाने एवं विवेचना पूर्ण कर जप्त माल के साथ न्यायालय में प्रस्तुत करने, लंबित शिकायत/मर्गों का जल्द निराकरण करने, जप्त माल को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखनें, गुम इंसान एवं फरार आरोपियों की पतासाजी को गंभीरता से लेते हुये गुम इंसानों की दस्तयाबी का हरसंभव प्रयास करने एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने तथा नक्सल थानों तथा कैम्पों में लगातार सूचना के आधार पर सर्चिंग करते हुये नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने, थाना क्षेत्र में किसी भी छोटा या बडा अपराध घटित होता है, तो उसकी सूचना तत्काल देने तथा थाना क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा को सुचारू रूप से चालू रख कर समय-समय पर उक्त सी.सी.टी.वी. में कैद फुटेज को चेक करने कहा गया।
क्राईम मिटिगं में उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनिक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक अमृता पैंकरा, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह एवं जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।