दुर्ग सांसद बघेल ने कवर्धा में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वज फहराया

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 26 जनवरी 2025। राष्ट्र पर्व गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन इस वर्ष कबीरधाम जिले में हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया जा रहा है। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान, कवर्धा में ध्वज फहराया।
ध्वज फहराने के बाद बघेल ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद कलेक्टर गोपाल वर्मा ने मुख्य अतिथि को सभी परेड कमांडरों से परिचय कराया।समारोह में पंडरिया विधायक भावना बोहरा, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही है ,जो आकर्षण का केंद्र है। पूरे आयोजन में जिले की एकता और राष्ट्रप्रेम का उत्साह देखने को मिल रहा है।