गबन का मामला: किसानों से 22.54 लाख ले कर बैंक में जमा नहीं किए समिति प्रबंधक गिरफ्तार
पंडरिया ब्लॉक के खैरझिटी (नया) में सोसायटी प्रबंधक ने किसानों के 22.54 लाख रुपए गबन कर लिया है। बीते साल के कृषि ऋण (केसीसी) का पैसा किसानों ने समिति में चुका दिया था, लेकिन समिति प्रबंधक ने राशि बैंक में जमा न कर खुद ही गबन कर लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी प्रबंधक के खिलाफ धारा 420, 409 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी शत्रुहन पिता चैतराम चंद्राकर ग्राम पड़की का रहने वाला है। सेवा सहकारी समिति खैरझिटी (नया) में आरोपी समिति प्रबंधक था। समिति के 45 से अधिक किसानों ने अपनी बकाया लोन का 22.54 लाख रुपए प्रबंधक शत्रुहन चंद्राकर के पास जमा कराया था।
पैसा जमा करने पर किसानों को बकायदा पावती भी दी गई थी। लेकिन किसानों का पैसा समिति प्रबंधक ने बैंक में जमा नहीं कराया है। इससे किसानों के बैंक खातों में पिछला लोन बकाया दिखा रहा था। किसानों को चालू सीजन के लिए खाद-बीज और केसीसी लोन नहीं मिला। इस पर किसानों ने शिकायत की थी। विभागीय जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर आरोपी समिति प्रबंधक शत्रुहन के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
आंदोलन की दी थी चेतावनी
पीड़ित किसानों ने पिछले दिन कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर मामले की शिकायत की थी। बताया कि बैंक में राशि समायोजित नहीं होने पर उन्हें डिफाल्टर घोषित किया जा रहा है। वहीं समिति प्रबंधक पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी, जिस पर किसानों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।
साढ़े 4 लाख के राशन का भी गबन
आरोपी समिति प्रबंधक शत्रुहन चंद्राकर ग्राम नरौली के सोसायटी में अतिरिक्त प्रभार पर था। इस दौरान अप्रैल का राशन हितग्राहियों को न देकर आरोपी ने करीब 4.48 लाख रुपए गबन किया है। इसकी रिपोर्ट पर धारा 409,आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत कार्रवाई की गई है।