मर्यादा पुर्सोतम राम दुनिया को एकता का सदेश दे गए;- पदम कोठरी

Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
छुरिया ;-रामायण प्रतियोगिता में टेड़ेसरा पहुंचे जिला काग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदम कोठारी
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विकास खंड रामायण प्रतियोगिता का आयोजन मे ग्राम टेडेसरा पहुंचे जहां आयोजित रामयण कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पदम कोठारी अपने उद्बोधन रामचंद्र के नारों से किया उन्होंने भूपेश सरकार की राम गमन पथ सरकार की योजना की तारीफ की आगे कहा मर्यादा पुरुषोत्तम राम देश और दुनिया को समरसता का एकता का संदेश दे गए जो आज भी देश में कायम है तत्पश्चात प्रतियोगिता में आने वाले फर्स्ट सेकंड थर्ड आने वाले प्रतियोगी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया एवं उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम के सरपंच दानी साहू उपसरपंच देव लाल साहू महामंत्री पंकज बांधव कोषाध्यक्ष मोतीलाल साहू सेक्टर प्रभारी लकी चंद्राकर ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर एवं गांव के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे