विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह IBC24 न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम “दुर्ग संवाद” में हुवे शामिल..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दुर्ग में आयोजित IBC24 न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम “दुर्ग संवाद” में दुर्ग संभाग के विकास की कहानी पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ की औद्योगिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक समृद्धि का प्रतीक है। डॉ. रमन सिंह ने बताया, “भिलाई इस्पात संयंत्र से लेकर IIT भिलाई तक, इस क्षेत्र में शिक्षा और उद्योग का अभूतपूर्व विकास हुआ है। यह क्षेत्र न केवल औद्योगिक दृष्टिकोण से बल्कि सांस्कृतिक और शैक्षणिक दृष्टिकोण से भी अपनी अलग पहचान बना चुका है।”
न्होंने राजनांदगांव का उल्लेख करते हुए कहा, “संस्कारधानी के रूप में राजनांदगांव ने साहित्य, कला और संस्कृति को समृद्ध किया है। यह हमारे सामूहिक प्रयासों और समर्पण का परिणाम है कि दुर्ग संभाग अब एक प्रगति की मिसाल बन चुका है।”
डॉ. रमन सिंह ने यह भी कहा कि दुर्ग संभाग केवल एक भौगोलिक इकाई नहीं है, बल्कि यह हमारी आस्था, परंपरा और प्रगति का केंद्र है। उन्होंने कहा, “हम इस क्षेत्र की समृद्धि और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।” इस कार्यक्रम में IBC24 समाचार समूह के पत्रकारों, क्षेत्रवासियों और वरिष्ठ जनों की भी उपस्थिति रही।