अज्ञात कारण से कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग। आग लगने से दुकान में रखे लाखों के कपड़ा बाइक और नगदी 50 हजार जलकर खाक

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा- घटना कवर्धा जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के मार्केट का है. जहां बीती रात एक कपड़ा की दुकान में अज्ञात कारण से आग लग गई. घटना के बाद दुकान का मालिक ने पुलिस और फायरब्रिगेड को सूचना दिया दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू किया लेकिन तब तक दुकान में रखे सभी कपड़े, काउंटर,रेंक बाइक और दुकान के गल्ले में रखे नगदी 50 हजार रुपए जलकर खाक हो चुका था. आगजनी से दूकान मालिक का लाखों रुपए का नुक़सान हुआ है. पांडातराई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
एक दिन पहले ही खरीद कर आया था व्यापारी।
दुकानदार हिरेंद्र चन्द्रवंशी की मानें तो शादी सीजन चल रहा हैं यही कारण एक दिन पहले ही लाखों रुपए की कपड़ा की खरीदी किया था और रविवार रात माल जमाने के बाद देर रात अपनी बाइक भी दुकान के अंदर ही रख दिया था वही दुकान के गल्ले 50 हजार रुपए नगद भी छोड़ दिया था आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया है. लाखों रूपए का नुक़सान हुआ है।
पुलिस बयान
पांडातराई थाना प्रभारी ने बताया की रात तकरीबन 02 बजे सूचना मिली की कपड़े की दुकान में आग लग गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और फायरब्रिगेड को बुलाकर आग को बुझाया गया लेकिन दुकान का समान पूरी तरहा जल चुका था अनुमान है की शार्ट सर्किट से आग लगी होगी जांच के बाद भी घटना का सही कारण का पता चल पाएगा।