शिक्षा के साथ साथ खेल विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है ,,किरण रविन्द्र वैष्णव

Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
विकासखंड छुरिया संकुल केंद्र हैंडलकोड़ो का शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम बागद्वार में संपन्न हुआ जिसमे समापन की बेला पर मुख्य अतिथि श्रीमती किरण वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया,अध्यक्षता हीरेन्द्र साहू अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा भाजपा,श्रीमती भेष बाई साहू ,उपाध्यक्ष जिला महिला मोर्चा, रविंद्र वैष्णव अध्यक्ष भाजपा मंडल छुरिया, संजय सिन्हा महामंत्री मंड़ल भाजपा छुरिया, दिग्विजय साहू कोषाध्यक्ष मंड़ल कुमर्दा, रेवाराम यादव सरपंच बाग़द्वार,कौशल निषाद सरपंच बिटाल की उपस्थिति में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमे कुल सात स्कूल के प्रतिभागी बच्चे शामिल हुए इस अवसर पर मुख्य अतिथि किरण वैष्णव ने खिलाडी बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी विद्यार्थी जीवन मे आवश्यक है जिससे खेल में अनुशासन कैसे खेल कर एक महान खिलाड़ी बनते इसकी सिख हमे मिलती हैं उक्त कार्यक्रम को हिरेन्द्र साहू जी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि हमे खेल से ही हमारे शाररिक एव मानसिक विकास संभव है हमे खेल में लक्ष्य बनाकर चलने की जरूरत है साथ ही इस आयोजन में सात स्कूल के सभी शिक्षक गण खिलाडी बन्धु और ग्राम वासी बड़ी सख्या में उपस्थित थे