उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नगरीय निकाय चुनाव में किया मतदान..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
रायपुर, 11 फरवरी, 2025-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज नगरीय निकाय चुनाव के तहत मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लें और अपने मतदान का सही उपयोग करें।
उप मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में भाग लेकर हम अपने शहर और समुदाय की बेहतरी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हैं। यह चुनाव हमारी जिम्मेदारी है और हमें इसे पूरी गंभीरता से लेना चाहिए। मतदान केंद्र पर उप मुख्यमंत्री ने लोगों से लोकतांत्रिक तरीके से मतदान करने की अपील की। नगरीय निकाय चुनाव के तहत कबीरधाम जिले के नगर पालिका नगर पंचायतों और अन्य स्थानीय निकायों के लिए वोटिंग प्रक्रिया जारी है, और मतदाता उत्साह के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।