पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने पंचायत क्षेत्र में किया जनसंपर्क, भाजपा की उम्मीदवार को जीत दिलाने की अपील

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कबीरधाम जिले के पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 अंतर्गत ग्राम धनगांव, लाखाटोला और नवघटा में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से आगामी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी राजकुमारी राजेन्द्र साहू को उगते सूरज चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की।
विधायक भावना बोहरा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा का संकल्प ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और जनहित की योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल में भाजपा की नीतियों से क्षेत्र में बड़े बदलाव आए हैं और जनता इन परिवर्तनों से भली-भांति परिचित है। विधायक बोहरा ने यह भी बताया कि भाजपा का उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं को पहुंचाना है, ताकि हर कोई इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से भाजपा के उम्मीदवार को पूर्ण समर्थन देने की अपील करते हुए विश्वास जताया कि इस चुनाव में भाजपा एक बड़ी जीत हासिल करेगी।