बोड़ला में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत! ,कांग्रेस का सुपड़ा साफ, विजय पाटिल बने नगर पंचायत अध्यक्ष..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा – नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बोड़ला में कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया! 15 वार्डों में से 11 सीटों पर बीजेपी का परचम लहराया, जबकि कांग्रेस को मात्र 2 सीटों पर सिमटना पड़ा और 2 निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए।
अध्यक्ष पद पर बीजेपी उम्मीदवार विजय पाटिल ने शानदार जीत दर्ज की!
शिक्षक उम्मीदवार विजय पाटिल ने कांग्रेस प्रत्याशी संतोष अवस्थी को 854 वोटों के बड़े अंतर से हराकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। दिलचस्प बात यह रही कि नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों में बीजेपी प्रत्याशी को कांग्रेस प्रत्याशी से ज्यादा वोट मिले।
👉 पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू के वार्ड में भी बीजेपी का दमदार प्रदर्शन!
इस वार्ड में बीजेपी के विजय पाटिल को 118 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के संतोष अवस्थी सिर्फ 76 वोटों पर सिमट गए।
📢 नगर पंचायत चुनाव के नतीजों में कांग्रेस के लिए करारा झटका!
कांग्रेस के सिर्फ 2 पार्षद जीत सके, जिनमें वार्ड क्रमांक 2 से सुन्ति मुकनी निर्मलकर और वार्ड क्रमांक 4 से भागवत पटेल शामिल हैं। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार ओमप्रकाश शर्मा (वार्ड 13) और सत्य कुमार ने भी जीत दर्ज की।
🔥 बीजेपी की बंपर जीत से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश!
इस बार के परिणामों ने साफ कर दिया कि बोड़ला की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया और बीजेपी पर अपना विश्वास जताया है। नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी की बेजोड़ जीत ने कांग्रेस के किले को ध्वस्त कर दिया।
🚀 अब होगा बोड़ला का तेज़ विकास – बीजेपी का संकल्प!
बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस प्रचंड जीत को जनता की इच्छा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विकास कार्यों पर भरोसे का नतीजा बताया।