कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
कबीरधाम जिले में में झोला छाप डॉक्टरों का आतंक पंडरिया और स./लोहारा ब्लॉक् में झोला छाप डाक्टरों का शिकायत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी को लिखित मे किया गया शिकायत

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आपको बता दे कि जिले में झोला छाप डॉक्टर का आतंक और लूट मचा हुआ है जिले में मेडिकल के आड़ में और कही निजी मकान में संचालित करते हैं शिकायत होने पर जनप्रतिनिधियों के फोन आना स्वाभाविक हो चुका है लोगो के जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं ये झोला छाप डॉक्टर इसमें लोगो के खून जांच से लेकर ड्रिप इंजेक्शन बेदडक होके लगते हैं और शिकायत होने पर मैं फला नेता का आदमी हु करके बोला जाता है क्या नेता और जनप्रतिनिधियों का सपोर्ट करने उचित है लोगो की जान जोखिम में डाल रहे हैं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास लिखित शिकायत हुआ है जिसमे 2 अलग अलग ब्लॉक के झोला छाप का नाम से किया गया है देखना यह है क्या कार्यवाही किया जाता है जिले का हाल बे हाल बिना खौफ के चला रहे अपना निजी बिना डिग्री के अस्पताल अधिकारी मौन..