पंचायत निर्वाचन 2025 कलेक्टर ने किया मतदान केंद्र एवं टेबुलेशन प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण,सारणीकरण की प्रक्रिया को बहुत गंभीरता से समझे:- कलेक्टर वर्मा

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 17 फरवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम उड़ियाकला स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने सहसपुर लोहारा विकासखंड मुख्यालय में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए आयोजित टेबुलेशन प्रशिक्षण कार्य का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने प्रशिक्षण में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए डाले गए मतों की गणना के बाद पीठासीन अधिकारियों से प्राप्त गणना पत्रकों का सारणीकरण कार्य अत्यंत गंभीरता से किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि टेबुलेशन कार्य में संपूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो। टेबुलेशन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो, इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता एवं सावधानी बरतनी होगी।आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों को गंभीरता से समझे।
19 फरवरी को होगा टेबुलेशन कार्य
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में हुए मतदान के तहत कवर्धा और सहसपुर लोहारा विकासखंड के पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों को प्राप्त मतों का टेबुलेशन कार्य 19 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे से किया जाएगा। इसके लिए कवर्धा विकासखंड का टेबुलेशन नई मंडी परिसर में तथा सहसपुर लोहारा विकासखंड का टेबुलेशन कार्य स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा। सारणीकरण पूर्ण होने के बाद निर्वाचित जनप्रतिनिधियों जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच को रिटर्निंग आफिसर द्वारा निर्वाचन का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से 14 के जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए भी विकासखंड स्तर पर टेबुलेशन कार्य संपन्न किया जाएगा।
निर्वाचन प्रक्रिया के लिए की गई विशेष तैयारियां
टेबुलेशन कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रत्येक जनपद सदस्य क्षेत्र के आधार पर कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा विकासखंडों में 25-25 टेबल लगाए जाएंगे। जनपद सदस्यों का सारणीकरण पूर्ण होने के बाद उन्ही टेबलों पर जनपद क्षेत्र में।शामिल ग्राम पँचायत के सरपंच सारणी करण किया जाएगा।
इसी प्रकार पंच के लिए , 10-10 ग्राम पंचायतों के लिए 1-1 टेबल निर्धारित किए गए हैं। पंच पद के लिए पृथक से सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) नियुक्त किए गए हैं।
टेबुलेशन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ), एक गणना प्रेक्षक और दो गणना सहायक नियुक्त किए जाएंगे।
20 फरवरी को जिला पंचायत टेबुलेशन कार्य
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी वर्मा ने बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से 14 क्षेत्र के लिए प्राप्त मतों की गणना का सारणीकरण कार्य विकासखंड स्तर के बाद 20 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय टेबुलेशन कार्य किया जाएगा। कार्य पूर्ण होने के बाद निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र रिटर्निंग अधिकारी जिला पंचायत द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस दौरान संपूर्ण प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जा सके। जिला प्रशासन पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तत्पर है। इस संबंध में सभी स्तरों पर आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दी गई हैं, ताकि मतगणना और टेबुलेशन कार्य सुचारु रूप से पूरा किया जा सके।