विधायक भावना बोहरा ने महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर में पूजा अर्चना की, ग्रामवासियों से की मुलाकात

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया विधायक भावना बोहरा जी ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम कामठी स्थित शिव मंदिर में नीलकंठेश्वर महादेव जी की पूजा-अर्चना कर सर्वमंगल की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने भगवान भोलेनाथ से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। विधायक बोहरा जी ने ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें इस पर्व की बधाई दी।
विधायक भावना बोहरा जी ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद लाता है। यह पर्व हमें अपने कर्तव्यों को निभाने और समाज में अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों को भगवान भोलेनाथ की कृपा से खुशहाली और समृद्धि की कामना की। साथ ही, समस्त जनों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी। भगवान शिव की असीम कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो, यही हमारी प्रार्थना है।