जोशीलमती में मंडई, बाल मेला का आयोजन
जन्म से मृत्यु तक अनेको गुरु मिलेंगे लेकिन सर्व उत्तम गुरु शिक्षक ही है : ज़िला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
ज़िला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने जोशीलमती मे बाल मेला मे बच्चो के साथ पकवान बनाने मे जुटी,तला आलू भजया शासकीय हाई स्कूल प्रागण में बाल मेला, मंडई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थी। ग्रामीणों एवं शाला परिवार द्वारा मुख्य अतिथि गीता घासी साहू का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंटकर, बैच ,तिलक लगाकर किया गया। तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ग्रामीणों के साथ गाजे बाजे के साथ बाल मेला में लगाए गए स्टालों में पहुंचकर स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा और बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पकवान बनाने के लिए अध्यक्ष गीता साहू के कड़ाई में चम्मच चलाकर पकवान बनाने लगी। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन होने से बच्चों में बहुत उत्साह दिख रहा है। इस तरह के आयोजन प्रत्येक स्कूली में होना चाहिए. बच्चों के गुणों का सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ संस्कार भी दे.उन्होंने कहा कि शिक्षक मोम की तरह होता है जो खुद जलते है और प्रकाशित छात्र छात्राओ को करते है। हमारे जीवन में माना गया है कि सर्वप्रथम गुरु माता पिता है, द्वितीय गुरु शिक्षक हैं।जन्म से मृत्यु तक अनेको गुरु मिलेगे लेकिन सर्व उत्तम गुरु शिक्षक ही है। अगर हम गुरु के वचन, उपदेशो और उनके चरणो को पकड़कर चलते हैं तो उनका नैय्या पार हो जाते हैं।
सरपंच एवं हाई स्कूल के प्राचार्य ने रखी विभिन्न मांंग
सरपंच श्रीमति मुलेश्वरी श्याम एवं शासकीय हाई स्कूल जोशीलमती के प्रचार्य श्री मति ए. सोरी ने अध्यक्ष गीता घासी साहू को विभिन्न कार्यों के लिए मांग पत्र प्रेषित किया है।जिसमें आहता निर्माण, साइकिल स्टैण्ड, मंच निर्माण, शौचालय निर्माण एवं जीम समान के लिए मांग रखी है। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साह ने सी सी रोड 3 लाख, सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख,
सार्वजनिक शौचालय के लिए 3 लाख रुपए का काम ग्राम पंचायत को दे चुकी है। उन्होंने कहा कि इन सभी मांगों पर भी निश्चित रूप से प्रयास कर पूरी की जाएगी।
ज़िला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने छात्रों को पुरुस्कृत किया
शासकीय हाईस्कूल जोशीलमती मे सत्र 2021-22 बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वी मे कुमारी काजल साहू 91 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, कुमारी ज्योति साहू ने 83 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, कुमारी रुचि साहू ने 81प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।इन तीनो छात्राओं को राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने पुरुस्कृत कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव,श्रीमती मुलेश्वरी श्याम सरपंच , श्री घासीराम साहू पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ,श्री तामेश्वर साहू ग्राम पटेल,राधेलाल राजपुत अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, राजेश साहू, दुलार सिंह साहू समाज सेवी,मनी राम श्याम प्रतिनिधि सरपंच, श्रीमती रेवती बाई पंच, रूखमनी कंवर पंच, शोभित राम जगनेकर, नवीन कुमार साहू,भुपेन्द्र कुमार साहू, राम कुमार साहू, चित्रांगन साहू, धनीराम श्याम,इन्द्र कुमार साहू, विवेका प्रसाद साहू, सरजू राम कंवर, ओमलाल कंवर,श्रीमती ए. सोरी (प्राचार्य ) हाईस्कूल जोशीलमती,श्री मति पुष्पा कुंजाम (प्रधानपाठिका ) पू.मा.शा,श्री एस.डी नायक (प्रधान पाठक) प्राथमिक शाला,
एच. एल. भूआर्य (व्याख्याता), सी. के. सोनवानी ,राजकुमार साहू संकुल समन्वयक,अजय कुमार चंद्रवंशी (याख्याता), श्री. गैंदलाल कोलियारे,आर के खोब्रागढ़े शिक्षक,सुश्री मोनालिसा माहला एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं समस्त शाला परिवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा