यातायात जागरूकता के लिए रक्तदान करते पुलिस जवान..टोटल 15 लोगो द्वारा किया गया रक्तदान ,यातायात प्रभारी अजय कांत तिवारी के नेतृत्व में हेलमेट लगा कर आम पब्लिक को दी गई समझाईस..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
दिनांक 05/02/2024 जिला कबीरधाम में 34 वा राष्ट्रीय यातायात सड़क माह के अंतर्गत जागरूकता के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी यातायात प्रभारी के मार्गदर्शन में सामूहिक रूप से लोगों को जागरूकता करने एवं रोड एक्सीडेंट से बचने हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें पुलिस विभाग एवं स्वामी विवेकानंद एकेडमी के बच्चों द्वारा के द्वारा 10 पुरुष 5 बालिका द्वारा रक्तदान किया गयाऔर साथ ही शहर के हर चौक चौराहे पर यातायात विभाग के प्रभारी अजय कांत तिवारी व यातायात के सभी कर्मचारियों ने हेलमेट लगाकर जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को समझाइस दिया कि जिंदगी भगवान का दिया हुआ बड़ा तोहफा है इसे ऐसे ही लापरवाही कर जिंदगी ना गंवाए आम सड़क रास्ते में चलते हुए दो पहिया वाहन का प्रयोग करते हुए हेलमेट जरूर लगाए और अपनी जिंदगी के साथ अपने बाल बच्चों का भी ख्याल रखें इसी संदेश के साथ नवनियुक्त यातायात प्रभारी अजयकांत तिवारी ने पूरे कबीरधाम जिले शहर के दो पहिया मालिकों से आग्रह किया।
आपको बता दे की टोटल 15 लोगो द्वारा रक्तदान किया गया यह कार्यक्रम में प्रआ राजेश गौतम प्र आ महेंद्र चंद्रवंशी आ .रवि मानिकपुरी आ.कृष्णा साहु लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए।