नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित पार्षदों ने राजा साहब पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह और युवराज मैंकलेश्वर राज सिंह से मुलाकात की.. युवराज साहब मैंकलेश्वर राज सिंह ने ग्राम नवघटा विकासखंड कवर्धा में आयोजित श्री राम नवनपारायण मानस महायज्ञ तृतीय आवृत्ति में भाग लिया..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आज कवर्धा के राजमहल में नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित पार्षदों ने राजा साहब पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह जी और युवराज साहब मैंकलेश्वर राज सिंह जी से मुलाकात की। इस दौरान, वार्ड क्रमांक 9 से दीपक सिन्हा और वार्ड क्रमांक 10 से बिहारी धुर्वे, साथ ही कौशल धुर्वे ने राजा साहब और युवराज साहब से आशीर्वाद लिया।
इस मुलाकात में युवराज साहब मैंकलेश्वर राज सिंह जी ने ग्राम नवघटा विकासखंड कवर्धा में आयोजित श्री राम नवनपारायण मानस महायज्ञ तृतीय आवृत्ति में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने श्री 108 श्री योगाचार्य संत महात्मा श्री पवन गिरी जी महाराज के प्रवचन को ध्यान से सुना और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस धार्मिक अवसर पर गणेश नाथ योगी, राम लोचन चंद्रवंशी, नंदलाल मरावी और डॉक्टर राजेंद्र चंद्रवंशी भी उपस्थित थे।
यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि समाज में एकता और समृद्धि का संदेश देने वाला भी था। नवनिर्वाचित पार्षदों का इस अवसर पर आशीर्वाद लेना और संत महात्मा से मार्गदर्शन प्राप्त करना उनके जनसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।