विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने महाशिवरात्रि पर भिलाई में आयोजित भव्य झांकी कार्यक्रम में भाग लिया

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी ने भिलाई में “बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति” द्वारा आयोजित भव्य झांकी कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर देशभर से आए कलाकारों ने 151 अद्भुत झांकियों के माध्यम से भगवान शिव की महिमा और भारतीय संस्कृति की दिव्यता को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव जी, दुर्ग सांसद विजय बघेल जी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन कुमार साईं जी, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन जी, दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव जी समेत दुर्ग जिले के कई जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस भव्य कार्यक्रम के दौरान डॉ. रमन सिंह ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की और इस अवसर पर आयोजित झांकियों को देखा। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना करते हुए इसे धार्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि के प्रतीक के रूप में बताया। इस आयोजन ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व को और भी विशेष बना दिया और श्रद्धालुओं के बीच एकता एवं सांस्कृतिक भव्यता को बढ़ावा दिया।