इस बार नगर पालिका कवर्धा का चौथा बजट शहरवासियों के लिए होगा वरदान,,इस बजट से शहर के हर नागरिकों का होगा उत्थान हमेशा की तरह इस बार भी नपा अध्यक्ष सहित नपा नेता का होगा अहम योगदान

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा के कार्यकाल का यह चौथा बजट होगा चर्चा पर उन्होंने बताया कि विगत वर्ष में घोषित कुछ कार्य बजट के अभाव में पूर्ण नहीं हो पाए हैं. कुछ कार्यों के लिए केंद्र को कार्ययोजना बना कर भेजी गई है
वही अधूरे कार्य को चरणबद्ध तरीके से समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा. शहर के सभी तालाबों, गार्डनों का कायाकल्प, नया बस स्टैंड, जल आवर्धन योजना सहित बहुत सी योजनाएं शहरवासियों को मिलेगी।
शहर को मिलेंगी निम्न सौगात:
बहुप्रतीक्षित नवीन बस स्टैंड व जल आवर्धन योजना व ठाकुर समाज के मुक्तिधाम उन्नयन, अंबेडकर चौक, नन्डै कदम, काली गार्डन का सौंदर्यीकरण, वार्ड 8 में व पुलिस लाइन के अंदर में गार्डन का निर्माण, शहर के लगभग सभी तालाबों का कायाकल्प, सिग्नल चौक में शेड सहित महिंद्रा शोरूम के सामने सहस्त्रबाहु चौक सहित नगर वासियों को सौंपा जाएगा।