कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
शहर में बढ़ते चोरी की वारदात और लचर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग के खिलाफ भाजपा शहर मंडल करेगी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा – शहर में बढ़ते अपराध,चोरी,नशाखोरी,अवैध शराब रोकने में पुलिस प्रशासन नाकाम रही,शहरवासी आज अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे आम जनता की खून पसीने से कमाई संपत्ति की दिन दहाड़े चोरी डकैती हो रही है, विगत 3-4 महीनो में करोड़ों रुपए की चोरी हुई है आज तक किसी भी चोर,अपराधी को पकड़ पाने में पुलिस प्रशासन नाकाम रही है! भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के खिलाफ 18 मई दिन गुरुवार दोपहर 3:30 बजे से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष किया जाएगा ।
धरना कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश,जिला तथा शहर मंडल के कार्यकर्ताओ एवं शहर के आम जनता,सभी पीड़ितों को उपस्थित रहने आग्रह किया है!